Jharkhand News: पलामू में 4 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की तैयारी, जांच से लेकर दवा तक फ्री
झारखंड के पलामू जिले में चार नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman Arogya Mandir) खुलने वाले हैं। इन मंदिरों में मरीजों को मुफ्त जांच और दवाइयां मिलेंगी। इस पहल से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और दूरदराज के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी गरीब को इलाज के अभाव में परेशानी न हो।

पलामू में चार नए आयुष्मान मंदिर। फाइल फोटो
सच्चिदानंद, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू के नगर निकाय क्षेत्रों में रहने वाली आबादी को अब अपने ही मोहल्ले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। केंद्र सरकार ने जिले में चार नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही इन इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य ढांचा और मजबूत होने जा रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रस्तावित स्थलों पर तैयारी तेज कर दी है और जल्द ही सभी केंद्रों में सेवाएं शुरू करने की योजना है।
जानें कहां खुलेंगे नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर?
मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर व पोखराहा में नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलेंगे। शाहपुर में पुराने पंचायत भवन का जीर्णोद्धार जारी है। इसी भवन को आधुनिक सुविधाओं वाले स्वास्थ्य केंद्र में बदला जा रहा है।
पोखराहा में उपयुक्त भवन/स्थल का अंतिम चयन लंबित है। चयन होते ही निर्माण व साज-सज्जा का काम शुरू किया जाएगा। हुसैनाबाद नगर पंचायत के मोहम्मदाबाद में पुराने सरकारी भवन का रेनोवेशन तेजी से कराया जा रहा है।
कार्य पूरा होते ही यहां आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सेवाएं शुरू होंगी। हरिहरगंज नगर पंचायत में पुराने अस्पताल भवन को चयनित किया गया है। मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्य के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इन चारों केंद्रों के शुरू होने से नगर निकाय क्षेत्रों के हजारों लोगों को नजदीक में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे सदर अस्पतालों पर मरीजों का दबाव भी कम होगा।
कहां-कहां चल रहे हैं शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर?
फिलहाल जिले के छह शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं और गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मेदिनीनगर नगर निगम के रांची रोड, रेड़मा स्थित पंचायत भवन, बेलवाटिका पंपूकल के पास, विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के पुराने प्रखंड कार्यालय, हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड एक के कृष्णा नगर व छतरपुर नगर पंचायत के पचपड़ों में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हैं। इन केंद्रों ने स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाकर सरकारी चिकित्सा व्यवस्था पर लोगों का भरोसा मजबूत किया है।
बीपी-शुगर जांच से लेकर दवा तक मुफ्त
शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अनुभवी डाक्टर तैनात किए जा रहे हैं। यहां बीपी-शुगर की नियमित जांच, आवश्यक खून की जांच, सामान्य बीमारियों का इलाज, जरूरी दवाएं-सभी मुफ्त उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही मरीजों को अब सामान्य उपचार के लिए सीएचसी या निजी क्लीनिक की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
केंद्र सरकार ने जिले में चार नए शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने की मंजूरी दे दी है। इसमें मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में दो, हुसैनाबाद नगर पंचायत में एक और हरिहरगंज नगर पंचायत में एक केंद्र शामिल है। इन केंद्रों के शुरू हो जाने से नगर निकाय क्षेत्रों की जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। -डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, सिविल सर्जन, पलामू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।