Good News: झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में कुलपति नियुक्त... यूजीसी से मान्यता का रास्ता साफ... जनवरी से शुरू होगा नामांकन
Jharkhand News हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में कुलपति की तैनाती कर दी है। जनवरी 2023 से नामांकन भी यहां शुरू हो जाएगा। इस बीच जल्द ही इस यूनिवर्सिटी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी से मान्यता भी मिलने की उम्मीद है।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य तथा रांची विश्वविद्यालय के प्राक्टर टीएन साहू झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति नियुक्त किए गए हैं। इनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है। कुलपति की नियुक्ति से इस ओपेन यूनिवर्सिटी की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो गया है। कुलपति की नियुक्ति नहीं होने से अभी तक यूजीसी से मान्यता नहीं मिली थी।
रजिस्ट्रार तथा वित्त नियंत्रक की हो चुकी नियुक्ति
विश्वविद्यालय में इससे पहले रजिस्ट्रार तथा वित्त नियंत्रक सहित अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति कर ली गई है। राज्य सरकार जुलाई माह से विश्वविद्यालय में नामांकन शुरू करना चाहती थी, लेकिन कुलपति व अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने से यूजीसी से मान्यता नहीं मिल पा रही थी। हालांकि राज्य सरकार ने काफी पहले ही मान्यता को लेकर प्रस्ताव यूजीसी को भेज दिया था। अब मान्यता मिलने के बाद इस विश्वविद्यालय में अगले वर्ष जनवरी माह से ही नामांकन होने की संभावना है।
इस विवि में इन विषयों की शुरू होगी पढ़ाई
इधर, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने नामकुम स्थित झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में झारखंड ओपेन विश्वविद्यालय का भी कार्यालय खोला है। शुरुआत में यहां स्नातक, स्नातकोत्तर के अलावा कुल 16 कोर्स की पढ़ाई शुरू होगी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर हिंदी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय भाषा, जनजातीय भाषा, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, बीएड, एमएड, बीबीए, एमबीए और अलावा सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स के तहत हेल्थ केयर, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, टूरिज्म एंड हास्पिटालिटी सर्विस मैनेजमेंट, वोकेशनल कोर्स, जेंडर एंड डवलपमेंट स्टडीज, सोशल वर्क और ट्राइबल स्टडीज की पढ़ाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।