Jharkhand News: झारखंड में खुल रहे 22 e-FIR थाने, अब प्राथमिकी पर फटाफट होगी कार्रवाई, जानिए पूरा सिस्टम
Jharkhand Online FIR System झारखंड में खूंटी व रामगढ़ को छोड़ कर सभी 22 जिलों के लिए 22 थानों का सृजन किया जा रहा है। झारखंड आनलाइन एफआइआर सिस्टम से आ ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Online FIR System राज्य में अब आनलाइन एफआइआर के मामले में त्वरित कार्रवाई होगी। अब जिलों में समन्वय के लिए अलग से एक-एक थाने का सृजन हुआ है, जिसके शुरू होते ही आनलाइन शिकायतों पर तुरंत पुलिस की सक्रियता बढ़ जाएगी। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार खूंटी व रामगढ़ को छोड़ शेष सभी 22 जिलों के मुख्यालय में एक-एक यानी कुल 22 ई-एफआइआर थाना का सृजन किया गया है। इन थानों में वाहन चोरी, संपत्ति संबंधित विवाद व गुमशुदा बच्चों के मामले, घरों में चोरी आदि से संबंधित जल्द दर्ज होंगे।
जेओएफएस पर एक लाख से अधिक शिकायतें
झारखंड आनलाइन एफआइआर सिस्टम (जेओएफएस) पर चार साल के भीतर अब तक कुल 100473 शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से 84571 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। कुल 15902 मामले अब भी लंबित हैं। अब तक 2869 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं। थानों में दर्ज किए जा रहे एफआइआर को झारखंड पुलिस की वेबसाइट जेएचपुलिस डाट जीओवी डाट इन पर डाउनलोड एफआइआर नामक लिंक से घर बैठे कोई भी नागरिक अपना एफआइआर डाउनलोड कर सकता है।
ई-एफआइआर थाने से क्या होगी सुविधा
राज्य में ई-एफआइआर थाना शुरू होने से लाेगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने जाने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। मोबाइल व प्रज्ञा केंद्र से भी सभी आनलाइन शिकायत कर सकते हैं। अपनी शिकायत में डिजिटल हस्ताक्षर के साथ-साथ शिकायतकर्ता को पूरा नाम व पता देना होगा। ऐसा इसलिए कि पुलिस आगे की कोई जानकारी लेना चाहे तो वह आसानी से उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी ले लेगी। ई-एफआइआर थाना शुरू होने से जेओएफएस पर आने वाली शिकायतों को बेहतर तरीके से समन्वय हो सकेगा और त्वरित समाधान की दिशा में शीघ्र पहल हो सकेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।