Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे रांची में वाटरफाल

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 10 Dec 2021 01:43 PM (IST)

    Jharkhand Tourism हुंडरू फाल(Hundru Fall) जोन्हा फाल(Jonha Fall) सीता फाल(Sita Fall) दशम फाल(Dasham Fall) पंचघाघ(Panchghagh Fall) व हिरणी फाल(Hirani Fall) 27 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। इन जलप्रपातों(WaterFalls) में काम करने वाले पर्यटनकर्मी(Tourist) नौ माह से लंबित मानदेय भुगतान नही होने के कारण हड़ताल पर जा रहे हैं।

    Hero Image
    27 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे रांची में वाटरफाल

    अनगड़ा(सवांद सूत्र)। Jharkhand Tourism: हुंडरू फाल(Hundru Fall), जोन्हा फाल(Jonha Fall), सीता फाल(Sita Fall), दशम फाल(Dasham Fall), पंचघाघ(Panchghagh Fall) व हिरणी फाल(Hirani Fall) 27 दिसंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगा। इन जलप्रपातों(WaterFalls) में काम करने वाले पर्यटनकर्मी(Tourist) नौ माह से लंबित मानदेय भुगतान नही होने के कारण हड़ताल पर जा रहे हैं। गुरुवार को इस मामले को लेकर उक्त सभी जलप्रपातों के पर्यटनकर्मी की बैठक( हुंडरू फाल में दुर्गा भेंगरा की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पखवारा के अंदर मानदेय भुगतान नहीं किया गया, तो 27 दिसंबर से सभी पर्यटन स्थल रहेंगे बंद:

    बैठक में कहा गया कि लंबित मानदेय भुगतान को लेकर पर्यटन सचिव, पर्यटन निदेशक, झारखंड सरकार व जेटीडीसी रांची के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा गया है। लेकिन अभी तक मानदेय भुगतान नहीं किया गया। इससे पर्यटन कर्मियों के समक्ष भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। एक पखवारा के अंदर मानदेय भुगतान नहीं किया गया, तो 27 दिसंबर से सभी पर्यटन स्थल बंद रहेंगे।

    पांच साल में चौथी बार की हड़ताल की घोषणा:

    पिछले पांच सालों में पर्यटन कर्मियों द्वारा हड़ताल किए जाने की यह चौथी घोषणा है। प्रत्येक बार पीक सीजन दिसंबर में ही मानदेय बढ़ाने, स्थायी करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की घोषणा की जाती है। पीक सीजन में हड़ताल की घोषणा करने का एकमात्र उद्देश्य विभागीय अधिकारियों को दबाव में लाना होता है। लेकिन अभी तक इन पर्यटनकर्मियों की अधिकांश मांगें अधूरी ही रह गई हैं। हड़ताल की घोषणा करने के कुछ दिन बाद बगैर किसी आश्वासन या कार्रवाई के पर्यटनकर्मी अपनी हड़ताल वापस ले लेते हैं। पांच सालों से जेटीडीसी व पर्यटन कर्मियों के बीच यह खेल चल रहा है।

    बैठक में मुख्य रूप से राजकिशोर प्रसाद, योगेश्वर अहीर, सोहन बेक, राजेंद्र महतो, सुशांत कुमार लोहरा, बालेश्वर बेदिया, नंदराम पूर्ति, देवेंद्र ङ्क्षसह, बुधराम बेदिया, बच्चन नाग, हरेंद्र महतो, चंद्र उदय बेदिया, वीर ङ्क्षसह पूर्ति, हराधन महतो, प्रदीप महतो, सुलेमान बोदरा, धर्मदास बोदरा, मुचिराय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।