Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: मतदाता सूची और मतदान केंद्रों का ब्योरा वेबसाइट पर उपलब्ध, आप भी जांच लें अपना नाम

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:33 PM (IST)

    झारखंड में होनेवाला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की तैयारियों के क्रम में वर्ष 2003 में मतदाता सूची के हुए गहन पुनरीक्षण की सूची आनलाइन एवं आफलाइन उपलब्ध करा दी गई है। कोई भी आम नागरिक राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं।

    Hero Image
    वर्ष 2003 में मतदाता सूची के हुए गहन पुनरीक्षण की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

    राज्य ब्यूरो, रांची । झारखंड में होनेवाला मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की तैयारियों के क्रम में वर्ष 2003 में मतदाता सूची के हुए गहन पुनरीक्षण की सूची आनलाइन एवं आफलाइन उपलब्ध करा दी गई है।

    कोई भी आम नागरिक राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं। गहन पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित मतदाता सूची के अलावा उस समय मतदान केंद्रों का ब्योरा भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वर्ष 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार की गई मतदाता सूची की कापी सभी के लिए उपलब्ध करा दी गई है।

    18 सितंबर से मतदाता सूची की प्रिंट कापी हो जाएगी उपलब्ध

    यह सूची वेबसाइट सीईओजेच डाट झारखंड डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध है। इसके साथ ही 18 सितंबर से उक्त मतदाता सूची की प्रिंट कापी बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ ) एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ ) के कार्यालयों में भी देखने के लिए उपलब्ध रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि अक्टूबर माह से झारखंड में भी मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण शुरू हो सकता है। चुनाव आयेाग के निर्देश पर इसे लेकर पूर्व निर्धारित गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

    मतदाता सूची में जांच लें अपना नाम

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य के प्रत्येक मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें।

    वैसे मतदाता जो रोजगार अथवा अन्य कारणों से राज्य के बाहर निवास कर रहें हैं तथा वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता सूची पर भी अपना नाम देख सकते हैं।

    यह भी कहा है कि चुनाव आयोग इसे लेकर कृत संकल्पित है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में जुड़ने ने वंचित न रहे।