Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranchi Road Accident: झारखंड के नामकुम में भीषण सड़क हादसा, दो छात्राओं की मौत, युवक की हालत गंभीर

    By Shakti SinghEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 12:49 AM (IST)

    नामकुम इलाके में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आर्मी के हॉकी मैदान के समीप ...और पढ़ें

    Hero Image
    नामकुम के आर्मी हाकी मैदान के समीप हादसा, बाइक सवार छात्राओं की मौत।

    संवादसूत्र, नामकुम: झारखंड के नामकुम इलाके में मंगलवार रात करीब आठ बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

    डोरंडा कॉलेज की छात्रा थी युवतियां

    दोनों युवतियां कॉलेज में छात्रा थीं। मृतका की पहचान चायबगान की रहने वाली और डोरंडा कॉलेज की छात्रा निभा पासवान और डोरंडा के घाघरा की रहने वाली शिवानी कच्छप के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान घाघरा के ही छोटू कच्छप के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की हालत में बाइक चला रहा था युवक

    मिली जानकारी के अनुसार, केटीएम बाइक पर छोटू कच्छप और दोनों छात्राएं सवार होकर आर्मी कैंप मैदान से नामकुम सदाबहार चौक की ओर आ रही थे। आर्मी के हॉकी मैदान के समीप नशे की हालत में बाइक सवार युवक अनियंत्रित हो गया, और दोनों छात्राएं बीच सड़क में जा गिरी।

    पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा शव

    इसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनों युवतियों की मौत हो गई। युवक मामूली चोट लगी है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। निभा की बहन पल्लवी ने बताया कि डोरंडा कालेज में 12वीं की परीक्षा चल रही है। वह करीब तीन बजे अपने दोस्त शिवानी कच्छप व छोटू कच्छप के साथ घर पहुंची थी।

    दोस्तों के साथ परीक्षा की तैयारी को लेकर घर से निकली थी। वहीं शिवानी अपने घर से सुबह के दस बजे काम करने की बात कहकर निकली थी और रात में दोनों की मौत ही सूचना मिली। इस घटना में युवती की मौत के बाद स्थानीय लोग युवक को पीटने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने उसे एबुलेंस से अस्पताल भेज दिया।