Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: खिलाड़‍ियों पर मेहरबान हुए हेमंत सोरेन... क्रिकेटर को जमीन और घर उपलब्ध कराएगी सरकार

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 08:11 AM (IST)

    Jharkhand News झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिला‍ड़‍ियों की मदद के लिए बड़ा दिल दिखाया है। उन्‍होंने दिव्यांग क्रिकेटर सुजीत मुंडा को जमीन व ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand News: झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिला‍ड़‍ियों की मदद को बड़ा दिल दिखाया है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत मुंडा से मुलाकात की। सुजीत मुंडा ने बताया कि 4 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित होने वाले ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन टीम इंडिया में हुआ है। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत मुंडा को ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सुजीत मुंडा को क्रिकेट किट भी प्रदान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन और घर देगी राज्य सरकार

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत मुंडा को रांची में जमीन तथा उसपर घर बनाने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सुजीत मुंडा के बच्चों की पढ़ाई का पूरा जिम्मा उठाएगी। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले यह राज्य सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। नई खेल नीति के तहत स्कालरशिप एवं कैश अवार्ड का प्रावधान है, इसका लाभ देने का निर्देश भी दिया गया है।

    दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी सुजीत मुंडा की पत्नी अनीता तिग्गा ने कहा कि उनके पास रहने के लिए अपना कोई घर नही है वर्तमान में भी मौसीबाड़ी, जगन्नाथपुर क्षेत्र में रहकर किसी तरह जीवन यापन करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी दयनीय है। उनकी बातों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने खेल निदेशक को निर्देश दिया कि सुजीत मुंडा की आवश्यकताओं और समस्याओं के मद्देनजर नई खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई जाए।

    मुख्यमंत्री से मिलकर काफी खुश दिखे सुजीत मुंडा

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के बाद सुजीत मुंडा काफी खुश दिखाई दिए। मुख्यमंत्री से बातचीत करने के बाद सुजीत मुंडा ने कहा कि अब मैं ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें हरसंभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया है। सुजीत मुंडा ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, खेल निदेशक श्रीमती सरोजनी लकड़ा उपस्थित थे।