Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब के खास प्रेम प्रकाश, पंकज मिश्रा की जमानत पर सुनवाई आज... छठ में भी जेल में सड़ेंगे?

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2022 10:00 AM (IST)

    Jharkhand News झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर शनिवार को रांची की ईडी कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश पर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की मनी लांड्रिंग के संगीन आरोप हैं।

    Hero Image
    Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत पर आज सुनवाई होगी।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। उस पर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का मनी लांड्रिंग करने के संगीन आरोप हैं। इसी मामले में झारखंड के नेताओं-नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश एवं पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव की भी जमानत याचिका पर सुनवाई की तिथि निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में न्‍यायिक हिरासत में रांची के रिम्‍स अस्‍पताल में इलाजरत पंकज मिश्रा ने रांची के ईडी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। वहीं, प्रेम प्रकाश व बच्चू यादव की ओर से भी मनी लांड्रिंग मामले में अदालत से जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट में अवकाश रहने के कारण तीनों की जमानत पर पिछले दिनों सुनवाई नहीं हो सकी थी।

    अवकाश में ईडी कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत बैठ रही है। अब तीनों आरोपितों की अर्जी पर सुनवाई होगी। बता दें कि पंकज 19 जुलाई से, प्रेम प्रकाश 25 अगस्त से एवं बच्चू चार अगस्त से न्यायिक हिरासत में है। ईडी ने तीनों के खिलाफ जांच पूरी करते हुए 16 सितंबर को चार्जशीट दाखिल की थी। तीनों पर अवैध खनन एवं टेंडर मैनेज कर करोड़ों रुपये की मनी लांड्रिंग करने का आरोप है।

    comedy show banner
    comedy show banner