Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 वर्ष बाद होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए JPSC ने फिर मांगे आवेदन, 11 जुलाई तक जमा करें हार्ड कॉपी

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 02:24 PM (IST)

    झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हो रही है। होम्योपैथिक चिकित्सकों के 137 पदों के लिए 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग ने अब फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं जो 1 जुलाई तक चलेंगे। पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    तीन वर्ष बाद होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए आवेदन ही मंगा रहा जेपीएससी

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति तीन वर्ष से अधिक समय में भी पूरा नहीं कर पाया है। आयोग ने होम्योपैथिक चिकित्सकों के 137 पदों के लिए जनवरी 2022 में ही विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए थे। अब आयोग ने तीन वर्ष से अधिक समय बाद इन पदों के लिए पूर्व विज्ञापन के आधार पर ही एक बार फिर आवेदन आमंत्रित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होम्योपैथिक चिकित्सक के पद पर नियुक्ति के लिए एक बार फिर बुधवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी जो एक जुलाई तक चलेगी। आयोग ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन नहीं कर सके थे, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

    साथ ही जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन आवेदन के बाद चार जुलाई शाम पांच बजे तक परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए लिंक खुला रहेगा।

    ऑनलाइन आवेदन की मुद्रित प्रति एवं वांछित प्रमाण पत्रों की हार्ड कॉपी निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा या हाथों-हाथ आयोग कार्यालय में 11 जुलाई तक जमा होगी। आयोग ने विज्ञापन की शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया है।

    दरअसल, आयोग ने होम्योपैथिक चिकित्सकों के अलावा आयुर्वेद चिकित्सक के 207 तथा यूनानी चिकित्सक के 78 पदों के लिए भी जनवरी 2022 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद फरवरी 2023 में भी उसी विज्ञापन के आधार पर फिर से आवेदन मंगाए गए थे। इन पदों के लिए भी अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।

    संभावना जताई जा रही है कि आयोग ऑनलाइन आवेदन मंगाने के बाद इन पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करेगा। बताते चलें कि आयुष चिकित्सा केंद्रों में आयुष चिकित्सकों के अधिसंख्य पद रिक्त हैं। कई वर्षों से इनकी नियुक्ति प्रक्रिया विभिन्न कारणों से लटकी रही है।