Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि घोटाला को लेकर ACB की विशेष अदालत में हुई सुनवाई, मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कोर्ट से मांगा समय

    By Manoj SinghEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 01:40 AM (IST)

    झारखंड एसीबी के विशेष अदालत में कृषि घोटाला मामले के आरोपी तत्कालीन कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई हुई। सत्यानंद भोक्ता की ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंत्री ने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कोर्ट से मांगा समय।

    राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड एसीबी के विशेष अदालत में कृषि घोटाला मामले के आरोपी तत्कालीन कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता की डिस्चार्ज याचिका पर सुनवाई हुई। सत्यानंद भोक्ता की ओर से अदालत से स्वयं के बचाव में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता की ओर से कहा गया आरटीआई के माध्यम से साक्ष्य जुटा रहे हैं। इसमें समय लग रहा है, इसलिए उन्हें समय प्रदान किया जाए।

    बता दें कि 46.10 करोड़ की बीज घोटाला मामले में आरोपियों पर आरोप तय किया जाना है। मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने आरोप मुक्त करने के लिए डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है। 2003-05 में बीज और कृषि उपकरण की खरीद आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किए बगैर मनपसंद कंपनी से किया गया था, जिसकी जांच एसीबी ने के जिम्मे सौंपी गई थी। उस जांच में 46.10 करोड़ का घोटाला का मामला सामने आया था।

    इस मामले में 2009 में निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घोटाले में तत्कालीन कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, तत्कालीन कृषि सचिव वी जयराम और निस्तार मिंज सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। सभी पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर घोटाला करने का आरोप है।