Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: अंबा से जुड़े ठिकानों से ED को मिले अहम सबूत, मिला नोटों का पहाड़; देखकर अधिकारी भी रह गए दंग

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 10:40 AM (IST)

    रांची व हजारीबाग में 20 स्थानों पर दो दिन तक चली छापामारी में ईडी को कई अहम सबूत मिले हैं। यह छापामारी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव विधायक अंबा प्रसाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों व सहयोगियों के यहां चली। छापामारी में ईडी को 35 लाख रुपये नकद डिजिटल उपकरण अंचल कार्यालयों बैंकों आदि के नकली स्टांप हाथ से लिखी रसीदें डायरियां विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।

    Hero Image
    झारखंड के रांची व हजारीबाग में 20 स्थानों पर चली ईडी की छापामारी।

    राज्य ब्यूरो, रांची। जबरन वसूली, लेवी वसूली, अवैध बालू खनन, जमीन पर अवैध कब्जा व जमीन हड़पने की कोशिश मामले में झारखंड पुलिस में दर्ज करीब 15 अलग-अलग प्राथमिकियों में मनी लांड्रिंग के बिंदु पर ईडी ने दो दिनों तक लगातार लगातार छापामारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रांची व हजारीबाग में 20 स्थानों पर चली छापामारी

    यह छापामारी झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक अंबा प्रसाद, उनके परिवार के अन्य सदस्यों व सहयोगियों से संबंधित झारखंड के रांची व हजारीबाग में 20 स्थानों पर चली।

    इस छापामारी में ईडी को 35 लाख रुपये नकद, डिजिटल उपकरण, अंचल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली स्टांप, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज आदि मिले हैं। ईडी की ओर से गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर छापामारी में मिले तथ्यों व सबूतों से संबंधित सभी बिंदुओं पर जानकारी दी गई है।

    छापामारी में मिले अवैध बालू खनन से संबंधित सबूत

    यह भी बताया गया है कि इस छापामारी अभियान में झारखंड में अवैध बालू खनन से जुड़े साक्ष्य से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

    छापामारी में यह भी सबूत मिले हैं कि आरोपितों ने आपराधिक गतिविधियों से अर्जित काले धन से आगे की व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित किया, कई अचल संपत्तियों को खरीदा। उन सभी अचल संपत्ति की ईडी ने पहचान कर ली है। आगे की जांच जारी है।

    आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं मामले

    पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक अंबा प्रसाद, उनके पारिवारिक सदस्यों व सहयोगियों के विरुद्ध झारखंड पुलिस की विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में करीब 15 ऐसे केस दर्ज हैं, जिन्हें ईडी ने मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के लिए लिया है।

    प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक अंबा प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न प्रकार की आपराधिक गतिविधियों जैसे जबरन वसूली, लेवी की वसूली, अवैध रेत खनन, जमीन पर कब्जा आदि से अवैध धन अर्जित किया।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे पास सिर्फ एक कार...' ED की छापामारी के बाद कांग्रेस विधायक ने रखा अपना पक्ष, कहा- रची जा रही राजनीतिक साजिश

    यह भी पढ़ें: फ्लैट से लेकर फार्म हाऊस-दवाई की दुकान, अकूत संपत्ति के मालिक हैं प्रदीप वर्मा... JMM ने शपथ पत्र पर उठाया सवाल