Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में शराब पीने वालों की जेब हो रही ढीली, मालामाल हो रहे सरकारी अफसर; चल रहा बड़ा 'खेल'

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 02:06 PM (IST)

    रांची में शराब घोटाले की जांच में एसीबी ने पाया कि एमआरपी से अधिक वसूली गई रकम अफसरों की जेब में जाती थी। बीयर पर 10 रुपये प्रति केन की अधिक वसूली से एक साल में 57 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। उत्पाद सचिव मनोज कुमार पर घोटाले में शामिल होने का आरोप है उनके करीबियों के सिंडिकेट के जरिए वसूली की जाती थी।

    Hero Image
    एसीबी का आकलन, अभी भी थमी नहीं अधिक वसूली, मालामाल हुए अफसर

    प्रदीप सिंह, रांची। आप शौक से बीयर-शराब गटक कर अपना स्वास्थ्य खराब करने के साथ-साथ जेबें ढीली भी करते रहे, लेकिन शराब के शौकीनों से वसूली गई अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक की राशि झारखंड में उत्पाद विभाग के अफसरों की जेबें भरती रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब घोटाले की जांच में जुटी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की तफ्तीश में यह तथ्य सामने आया है कि महज एक साल में सिर्फ बीयर की प्रति केन या बोतल पर 10 रुपये की अधिक वसूली से 57 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अफसरों की जेब में चले गए।

    शराब की हर बोतल में अतिरिक्त वसूली का यह काला कारोबार अब उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव मनोज कुमार के गले की हड्डी बन गया है। एसीबी ने इस पूरे खेल में उनकी संलिप्तता के पुख्ता सबूत इकट्ठा किए हैं। एसीबी ने अपनी जांच में पाया है कि इस सिंडिकेट में उनके करीबी लोग पूरी तरह सक्रिय रहें, जिन्होंने पैसे वसूलकर पहुंचाए।

    एसीबी यह मानने को तैयार नहीं है कि सचिव मनोज कुमार को इसकी भनक नहीं थी। करोड़ों की राशि के वारा-न्यारा से सरकार की फजीहत हुई। एसीबी ने अब इसपर कार्रवाई की पुख्ता तैयारी की है। एसीबी ने मनोज कुमार को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है।

    ऐसे समझिए ज्यादा वसूली का खेल

    झारखंड में हर माह करीब चार लाख पेटी बीयर की खपत होती है। प्रत्येक पेटी में 24 केन या बोतलें होती हैं, यानी कुल 4.80 लाख केन या बोतलें। प्रति केन या बोतल पर 10 रुपये की अतिरिक्त वसूली से हर माह 48 लाख रुपये की अवैध कमाई होती है। इस हिसाब से सालाना 57 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अधिकारियों और उनके करीबियों की जेब में गई।

    यह राशि खुदरा दुकानदारों द्वारा शराब के शौकीनों से एमआरपी से अधिक वसूलकर जमा की जाती है। आश्चर्यजनक यह भी है कि घोटाले की जांच और लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद दुकानों में अधिक वसूली रुका नहीं है। अभी भी अधिक वसूली प्रति बोतल की जा रही है।

    अधिक वसूली का खेल सिर्फ बीयर तक सीमित नहीं है। शराब की प्रति बोतलों की बिक्री में भी भारी वसूली के तथ्य सामने आए हैं। एसीबी के आकलन के मुताबिक, शराब की क्वार्टर बोतल पर 10 रुपये, हाफ बोतल पर 20 रुपये और पूरी बोतल पर 50 रुपये की अतिरिक्त वसूली की जा रही है।

    बड़े और ब्रांडेड प्रीमियम ब्रांड की बोतलों पर तो 100 से 150 रुपये तक की अतिरिक्त राशि वसूली जा रही है। झारखंड में हर माह डीलक्स प्रीमियम ब्रांड की करीब डेढ़ से दो लाख पेटी की खपत होती है, जिससे इस मद में भी भारी कमाई हो रही है।

    सचिव मनोज कुमार पर कसता शिकंजा

    उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग के सचिव मनोज कुमार इस घोटाले के केंद्र में हैं। एसीबी ने जांच में पाया कि इस अवैध वसूली के सिंडिकेट में उनके करीबी लोग सक्रिय थे, जो पैसे वसूलकर उन तक पहुंचाते थे। एसीबी का मानना है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस काले कारोबार की भनक मनोज कुमार को नहीं होने का दावा विश्वसनीय नहीं है।

    जांच में फर्जी बैंक गारंटी, अनधिकृत भुगतान और एक खास बीयर कंपनी को लाभ पहुंचाने जैसे गंभीर आरोप भी पूर्व में सामने आए हैं। इस घोटाले ने राज्य की छवि को धक्का पहुंचाया है।

    अतिरिक्त वसूली गई राशि जहां शराब का शौक रखने वालों की जेब पर भारी पड़ी, वहीं यह पैसा सरकारी खजाने के बजाय अधिकारियों की जेब में गया। जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ने पर घोटाले की परतें और खुलने की उम्मीद है। एसीबी की कार्रवाई से यह संभावना है कि इस काले कारोबार के दोषियों को सजा मिलेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।