साहिबगंज के पूर्व DSP और कांके के दरोगा से ED ने की पूछताछ, रिम्स में पंकज मिश्रा से बिना अनुमति मिलने का आरोप
संताल में अवैध खनन मामले में ईडी ने सोमवार को साहिबगंज के पूर्व डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी और कांके थाने के दारोगा प्रयाग दास से पूछताछ की। दोनों पर आरोप है कि उनलोगों ने मनीलांड्रिंग में गिरफ्तार मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से रिम्स में मुलाकात की थी।

राज्य ब्यूरो, रांची: संताल में एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने सोमवार को साहिबगंज के पूर्व डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी और कांके थाने के दारोगा प्रयाग दास से पूछताछ की।
रिम्स में पकंज मिश्रा से मुलाकात करने का आरोप
दोनों ही पर आरोप है कि उनलोगों ने मनी लांड्रिंग में गिरफ्तार मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से रिम्स में मुलाकात की थी।
उस वक्त पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाज करवा रहे थे। दोनों ने स्वीकार किया कि उनलोगों ने बिना अनुमति पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी।
क्या बोले डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी
ईडी के दूसरे समन पर पूछताछ में शामिल होने पहुंचे पूर्व डीएसपी यज्ञ नारायण तिवारी ने ईडी को बताया कि उनका पंकज मिश्रा से पुराना परिचय था, इसलिए मिलने चले गए थे। अब तक की पूछताछ में पूर्व डीएसपी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनका मुलाकात के पीछे उद्देश्य क्या था।
कांके थाने के दारोगा प्रयाग दास ने भी ईडी की पूछताछ में बताया कि वे रिम्स में पंकज मिश्रा से मिले थे। उनसे गलती हो गई। उन्होंने भी मुलाकात का मूल उद्देश्य नहीं बताया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ की जद में आए थे दोनों अधिकारी
रिम्स के पेइंग वार्ड में न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पंकज मिश्रा को फोन पर बात करते हुए ईडी ने गत वर्ष रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद ईडी ने रिम्स से पेइंग वार्ड का सीसीटीवी फुटेज मंगवाया था।
सीसीटीवी फुटेज में ही दोनों अधिकारी भी पंकज मिश्रा से मुलकात करते दिखे। इसके बाद ही ईडी ने दोनों को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था।
ईडी ने दोनों से मांगा संपत्ति का ब्यौरा
ईडी ने दोनों ही अधिकारियों से उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा है, ताकि उनकी संपत्ति का विश्लेषण किया जा सके। इससे यह पता चल सकेगा कि इन अधिकारियों ने कब कितने की संपत्ति अर्जित की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।