E-Kalyan Portal : रांची में 5 से शुरू होगा ई-कल्याण पोर्टल, नहीं बढ़ाया जाएगा समय, जान लें अंतिम तिथि
Jharkhand News झारखंड (Jharkhand ) के अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग (SC ST and Backward Classes) के छात्र छात्राओं के लिए कल से ई-कल्याण पोर्टल (e-Kalyan Portal) खुलेगा। छात्रवृति योजना (Scholarship Scheme) के लाभ के लिए कल्याण विभाग (Welfare Department) ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

रांची, जागरण संवाददाता। Jharkhand News : झारखंड (Jharkhand ) के अनुसूचित जाति जनजाति और पिछड़ा वर्ग (SC, ST and Backward Classes) के छात्र छात्राओं के लिए कल से ई-कल्याण पोर्टल (e-Kalyan Portal) खुलेगा। छात्रवृति योजना (Scholarship Scheme) के लाभ के लिए कल्याण विभाग (Welfare Department) ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इसमें झारखंड के अंदर या राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों के शैक्षणिक स्तर 2020-22 (Academic Level 2020-22) के लिए वर्ष 2021 में नामांकन (Admission) लेने वाले छात्र छात्रा आवेदन कर सकेंगे। इन छात्र छात्राओं को 2020-21 के लिए योजना का लाभ दिया जाएगा।
नवीनीकरण के लिए कर सकेंगे आवेदन
बता दें कि ई-कल्याण पोर्टल 15 जनवरी तक खुला रहेगा। जहां छात्र छात्रा आवेदन कर सकेंगे। वहीं संबंधित शैक्षणिक संस्थान आवेदनों का सत्यापन भी 05-20 जनवरी तक कर सकेंगे। इसके अलावा नए शैक्षणिक संस्थानों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और रजिस्टर्ड संस्थानों द्वारा नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।
नहीं बढ़ाया जाएगा समय
कल्याण विभाग ने निर्देश दिया है कि छात्रवृति के लिए आवेदन देने की यह अवधि विस्तार अंतिम रूप से है। इसके बाद समय नहीं बढ़ाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।