Jharkhand: सेंट्रल जेल में तैनात जवान पर अपराधियों ने की गोलियों की बरसात, अस्पताल में भर्ती; हालत गंभीर
अपराधियों ने मंगलवार शाम सेंट्रल जेल के जवान शशिभूषण यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। ड्यूटी के बाद जवान बाहरी साथियों के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान आपसी विवाद बढ़ जाने के कारण किसी ने गोली मार दी।

जागरण संवाददाता, गिरिडीह: अपराधियों ने मंगलवार शाम सेंट्रल जेल के जवान शशिभूषण यादव उर्फ शशिभूषण सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
बेहतर इलाज के लिए रेफर
डॉक्टर ने जवान को बेहतर इलाज के बाहर रेफर कर दिया। घटना सेंट्रल जेल से करीब एक किलोमीटर दूर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भोरंडीहा अजीडीह के पास की है।
आपसी विवाद बताया जा रहा गोली मारने की वजह
ड्यूटी के बाद जवान बाहरी साथियों के साथ घूमने निकला था। बताया जाता है कि इस दौरान आपसी विवाद बढ़ जाने के कारण किसी ने गोली मार दी। जवान को चार गोलियां लगी हैं। जवान शशिभूषण पूर्व सैनिक है। जवान फिलहाल सेंट्रल जेल में गार्ड के रूप में कार्यरत है।
यह भी पढ़ें: Dhanbad: कोयले का काला कारोबार करने वालों की खैर नहीं,ड्रोन से होगी चोरों की निगरानी; मुगमा में पायलट प्रोजक्ट
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में पाकिस्तान जिंदाबाद नारेबाजी मामले में मुखिया प्रत्याशी को भी भेजा गया जेल
यह भी पढ़ें: बच्ची की मौत के बाद सदमे में आया परिवार, चार लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश, खाना-पीना भी कर रखा था बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।