Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के सभी एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोविड जांच का आदेश, डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल

    Updated: Mon, 26 May 2025 07:17 PM (IST)

    स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी एयरपोर्ट रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर कोविड जांच का आदेश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। रांची के सदर अस्पताल में हुई बैठक में अधिकारियों को पॉजिटिव मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने लोगों से मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की है।

    Hero Image
    सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर कोविड जांच का आदेश

    राज्य ब्यूरो, रांची। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों एवं बस स्टैंड पर कोविड जांच का आदेश सिविल सर्जनों को दिया है। विभाग के मंत्री इरफान अंसारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इससे निपटने के लिए चिकित्सकों की छुट्टियां रद कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को रांची के सदर अस्पताल में कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक की, जिसमें सभी जिलों के स्वास्थ्य पदाधिकारियों, चिकित्सकों को कई निर्देश दिए गए। मंत्री ने जांच में किसी व्यक्ति के पाजिटिव पाए जाने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कर समुचित इलाज के निर्देश दिए।

    उन्होंने बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट्स को भी चालू करने के निर्देश दिए। बताया कि रांची में भी कोरोना का एक मामला सामने आया है, जिसमें मरीज की उम्र अधिक है और पहले से स्वास्थ्य समस्याएं मौजूद हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे मास्क पहनें, भीड़-भाड़ से बचें तथा पौष्टिक आहार लें।

    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की नई गाइडलाइंस का इंतजार कर रही है, और जैसे ही निर्देश मिलेंगे, त्वरित कदम उठाए जाएंगे। हालांकि राज्य में फिलहाल कोई औपचारिक एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।

    comedy show banner