Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: CM हेमंत सोरेन आज 18 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, इन परियोजनाओं की भी देंगे सौगात

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 06:30 AM (IST)

    झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। 18 हजार से अधिक नौकरियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ ही सीएम कई परियोजनाओं की भी सौगात देंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री सोरेन ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर उसका जायजा लिया। कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है स्थापना दिवस के मौके पर राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे।

    Hero Image
    सीएम सोरेन 18 हजार से अधिक को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र।

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सोरेन सरकार प्रदेश के 18 हजार से अधिक युवाओं को आज रोजगार के नियुक्ति पत्र सौंपेगी। इसके साथ ही आज मारोह में 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' के तीसरे चरण का भी शुभारंभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

    राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 229 योजनाओं का उद्घाटन होगा, जिसकी लागत 1714.44 करोड़ रुपये हैं, वहीं इसके साथ ही 5328.30 करोड़ रुपये की 677 योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। बुधवार यानी आज दोपहर दो बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिसका जायजा खुद सीएम सोरेन मंगलवार को लिया।  

    यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: इजरायली सेना गाजा शहर पर पूरी तरह कब्जा करने के लिए बढ़ी आगे, आतंकी दक्षिण की ओर भागने को हुए मजबूर