Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे झारखंड के सभी पंचायत सचिवालय, सीएम हेमंत के निर्देश पर योजना की रूपरेखा तैयार

    By Pradeep singhEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 09:16 PM (IST)

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है ताकि ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिल सके।। सभी पंचायत सचिवालय में बैंक शाखा एटीएम पेमेंट बैंक इंडियन पोस्टल बैंक की शाखा की स्थापना होगी।

    Hero Image
    पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना की रूपरेखा तैयार।

    राज्य ब्यूरो, रांची: पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सारे पंचायत सचिवालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। राज्य सरकार सभी ग्राम पंचायत सचिवालय भवन से पक्की सड़क तक पहुंच पथ सुनिश्चित करेगी। पंचायत सचिवालय में एक प्रज्ञा केंद्र स्थापित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधुनिक और जरूरी सुविधाओं से लैस होंगे सचिवालय

    सभी पंचायत सचिवालय में बैंक शाखा, एटीएम, पेमेंट बैंक, इंडियन पोस्टल बैंक की शाखा की स्थापना होगी। सभी पंचायत सचिवालय में लगभग 100 एमबीपीएस गति का पोस्टपेड नेट कनेक्शन केबल एवं वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वैध विद्युत कनेक्शन, पेयजल, साफ-सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था, स्मार्ट एलईडी टीवी, कंप्यूटर, इन्वर्टर लगाया जाएगा।

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना की रूपरेखा तैयार

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण योजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है, ताकि ग्रामीण जनता को सरकार द्वारा प्रदत्त सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिल सके।

    इसके लिए ग्राम पंचायत सचिवालय भवन को आधुनिक तकनीक एवं न्यूनतम आधारभूत संरचना और सेवा से आच्छादित किया जाएगा। इस योजना को गति देने के लिए पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण की मंजूरी मंत्रिपरिषद से मिल चुकी है। अब राज्य के 4345 पंचायतों के सुदृढ़ीकरण का कार्य जल्द प्रारंभ होगा।

    राज्य सरकार अपने स्तर से कर रही काम

    योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पंचायतों को वित्तीय संसाधन हेतु 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा से प्राप्त अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाती है। केंद्रीय वित्त आयोग की राशि का व्यय भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा निदेशों के अधीन किया जाता है।

    वित्त आयोग की अनुदान राशि से सेवाओं एवं सुविधाओं की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना कठिन है। ग्रामीणों को ग्राम पंचायत सचिवालय भवन में आधारभूत संरचना एवं न्यूनतम सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार अतिरिक्त राशि का प्रविधान सुनिश्चित करेगी। इससे ग्रामीणों को उनके निवास स्थान पर ही समुचित जीवन स्तर एवं सेवाओं की उपलब्धता होगी।