Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विस में उठा 9वीं, 11वीं के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क बढ़ाने का मामला, परीक्षा नहीं दे पाएंगे दस हजार बच्चे

    By Dilip KumarEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 09:16 PM (IST)

    विधानसभा में बुधवार को गोमिया से आजसू के विधायक लंबोदर महतो ने जैक के शुल्क वृद्धि का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में नौवीं व 11वीं की परीक्षा ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक बोलेः फार्म भरने की तिथि ऐसी कि लगभग 10 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होने से रह जाएंगे वंचित।

    राज्य ब्यूरो, रांची: विधानसभा में बुधवार को गोमिया से आजसू के विधायक लंबोदर महतो ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के शुल्क वृद्धि का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य में नौवीं व 11वीं की परीक्षा शुल्क में लगभग डेढ़ गुना बढ़ोतरी कर दी गई है, जिस वजह से हजारों बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण राज्य के लगभग दस हजार से अधिक बच्चे परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे। उन्होंने सदन से मांग की कि छात्रों के भविष्य हित में जैक को निर्देश जारी की जाए।

    उन्होंने यह भी बताया कि नौवीं क्लास में फार्म भरने के लिए पहले 60 रुपये लिए जाते थे, अब 100 रुपये कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 80 रुपये शुल्क लगते थे, अब 110 रुपये लिए जा रहे हैं। यहां तक की विलंब शुल्क को भी 200 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है।

    इसी तरह 11वीं की बात करें तो फार्म के लिए पहले 60 रुपये लिए जाते थे, अब 100 रुपये लिए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क को 170 रुपये से बढ़ाकर 230 रुपये किया गया है। परीक्षा शुल्क 90 से 150 रुपये हो गई है और विलंब शुल्क 400 रुपये से 1000 रुपये कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 11 अप्रैल से नौवीं की परीक्षा व 17 अप्रैल से 11वीं की परीक्षा होगी।