Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand New Governor Oath Ceremony: संतोष गंगवार ने झारखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली, कार्यवाहक चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

    Jharkhand New Governor Oath Ceremony Live संतोष गंगवार ने बुधवार को झारखंड के राज्यपाल पद की पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसएन प्रसाद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा अध्यक्ष और कल्पना सोरेन सहित राज्य के कई मंत्री विधायक व नेता शामिल रहे।

    By Neeraj Ambastha Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:12 AM (IST)
    Hero Image
    संतोष गंगवार ने झारखंड के राज्यपाल पद की शपथ ली।

    राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand New Governor Santosh Gangwar संतोष गंगवार झारखंड के 12वें राज्यपाल बने हैं। उन्होंने बुधवार को राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल पद की शपथ ली। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एसएन प्रसाद ने उन्हें शपथ दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शपथ लेते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूवर्क करेंगे तथा राज्य की जनता के कल्याण  के लिए काम करेंगे।

    इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने उनके राज्यपाल के रूप में नियुक्ति का पत्र पढ़ा। समारोह का शुभारंभ और अंत राष्ट्रगान से हुआ।

    हेमंत सोरेन सहित ये नेता रहे मौजूद

    इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभाध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मंत्री मिथलेश ठाकुर, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी तथा विभिन्न विभागों के सचिव आदि उपस्थित रहे।

    मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल को दी बधाई

    शपथ लेने के बाद राज्यपाल मंच से उतरकर मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी गणमान्य लोगों से उनकी सीट पर जाकर मुलाकात की। मुख्यमंत्री सहित गणमान्य लोगों ने राज्यपाल काे पुष्पगुच्छ सौंपकर उन्हें राज्यपाल पद की शपथ लेने के लिए बधाई दी। इस मौके पर राज्यपाल के परिजन, मित्रगण आदि भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सरकारी स्कूलों के 4.70 लाख बच्चों को नहीं मिली किताबें, भाजपा विधायकों ने शिक्षा मंत्री को सुनाई खरी-खोटी

    Jharkhand Monsoon Session: विधानसभा में अनुपूरक बजट पारित, पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर की आरोपों की बरसात