Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Murder: रांची के कारोबारी अंकित सर्राफ का खूंटी में हत्या; अपराधियों ने ब्लेड से गर्दन काट, जलाने का किया था प्रयास

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 11:44 AM (IST)

    Ranchi Businessman Murder in Khunti रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कारोबारी अंकित सर्राफ को अपराधियों ने खूंटी जिले में ब्लेड से गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जलाने का प्रयास भी किया था। पुलिस दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    Ranchi Businessman Murder in Khunti: रांची के कारोबारी अंकित सर्राफ का खूंटी में हत्या।

    रांची, जासं। Ranchi Businessman Murder in Khunti रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कारोबारी अंकित सर्राफ के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। कारोबारी का अंतिम संस्कार हरमू मुक्ति धाम में किया जाएगा। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कारोबारी के शरीर पर ब्लेड से वार किया गया है। ब्लेड से गर्दन काटने के बाद अपराधियों ने शव को जलाने का प्रयास किया था। कारोबारी के शरीर पर ज्यादा कपड़ा नहीं था। पुलिस ने इस मामले में दो दागी युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों से खूंटी पुलिस पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोरंडा पुलिस का कहना है कि कारोबारी के मोबाइल का डिटेल खंगाला जा रहा है। मोबाइल डिटेल से इस बात की जानकारी मिलेगी कि कारोबारी ने गुरुवार को किन किन लोगों से बातचीत किया था। इसके आधार पर पुलिस उन लोगों से पूछताछ करेगी। पुलिस इस मामले में हर बिंदू पर गंभीरता से जांच कर रही है। कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल खूंटी में किया गया। खूंटी पुलिस और रांची पुलिस मिलकर इस मामले की जांच कर रही है।

    पूरा मामला: डोरंडा के कारोबारी की खूंटी में हत्या

    जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जरियागढ़ डेडेंम टोली स्थित एक अर्ध निर्मित मकान से गुरुवार शाम पुलिस ने एक 38- 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। शव की शिनाख्त बाद में डोरंडा रांची निवासी कपड़ा व्यवसायी अंकित सर्राफ के रूप में हुई। युवक की हत्या वहीं पर पत्थर से कूचकर की गई है। पास ही खून से सना पत्थर मौजूद था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, कपड़ा व्यवसायी अंकित स्कूटी से जरियागढ़ क्षेत्र किसी काम से आया हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर रात में मृतक के स्वजन जरियागढ़ थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की। समाचार लिखे जाने तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

    रांची पुलिस का कहना है कि कारोबारी बुधवार से अपने घर से लापता था। कारोबारी ने घर पर परिजनों से कहा कि उसे कोई फोन आया है वह अपने दोस्त से मिलकर आ रहा है। इसके बाद बुधवार को कारोबारी की मां ने अपेन बेटे को फोन किया लेकिन कोई बातचीत नहीं हो पाई।

    रांची पुलिस का कहना है कि पुलिस को एक सुसाईड नोट मिला है। उसमे लिखा है कि मां माफ कर देना। पुलिस इसकी जांच कर रही है। यह सुसाइड नोट कारोबारी की है या नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner