Jharkhand Scholarship Yojana: मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए इस तरह करें आवेदन, हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए
Jharkhand Scholarship Yojana मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई के लिए प्रत्येक वर्ष 5000 छात्रों को 12 हजार रुपये मिलेंगे। जैक की इस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। सरकारी एवं अनुदानित स्कूलों में कक्षा आठ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Scholarship Yojana झारखंड के सरकारी एवं अनुदानित माध्यमिक स्कूलों में पढ़नेवाले 5000 होनहार छात्र-छात्राओं को अब हर साल मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति योजना के लिए प्रत्येक वर्ष पांच हजार विद्यार्थियों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक बोर्ड द्वारा आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में कक्षा आठ उत्तीर्ण विद्यार्थी शामिल होंगे।
इस प्रतियोगी परीक्षा में निर्धारित अंक लानेवाले 5000 विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2019 में ही शुरू करने का निर्णय लिया था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी परीक्षा ही नहीं ली जा सकी थी। अब राज्य सरकार ने इस छात्रवृत्ति योजना में कई बदलाव करते हुए इस साल 2022 में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना में बदलाव के बाद अब जिला एवं प्रखंड स्तर की बजाय राज्य स्तर पर कुल पांच हजार विद्यार्थियों का चयन इस छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा। छात्रवृत्ति परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया गया है। परीक्षा पैटर्न को पहले के मुकाबले अब थोड़ा कठिन बनाया गया है ताकि झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चे भी राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति आदि की परीक्षाओं में प्रतियोगिता के लिए अपने आप को सक्षम बना सकें।
दो खंड में हाेगी परीक्षा, 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य
झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक बोर्ड द्वारा आयोजित की जानेवाली छात्रवृत्ति परीक्षा अब दो खंडों में ली जाएगी। पहले खंड में मानसिक योग्यता की परीक्षा होगी, जिसमें छात्रों से 90 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि दूसरे खंड की परीक्षा शैक्षिक योग्यता की होगी।
जिसमें विज्ञान, सामान्य विज्ञान तथा गणित से 30-30 वस्तुनिष्ठ प्रश्न छात्रों से पूछे जाएंगे। दोनों खंडों की परीक्षा के लिए छात्रों को डेढ़-डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा। छात्रवृत्ति परीक्षा का स्तर सातवीं एवं आठवीं कक्षा के सिलेबस के आधार पर होगा। छात्राें को सीएम छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए दोनों खंडों में न्यूनतम 40-40 प्रतिशत तथा कुल 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। एससी व एसटी छात्रों को प्रत्येक खंडों में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक ही लाना होगा।
इन छात्र-छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति
- छात्र आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हों।
- छात्रवृत्ति के लिए अभिभावक के वार्षिक आय की कोई बाध्यता नहीं है।
- 5000 में से 30 प्रतिशत छात्रवृत्ति बालिकाओं के लिए सुरक्षित है।
- जैक बोर्ड द्वारा हर साल आयोजित होगी छात्रवृत्ति परीक्षा।
- छात्रवृत्ति परीक्षा दो खंडों में होगी।
- छात्रों को हर खंड में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
- एससी, एसटी छात्रों को हर खंड में 35 प्रतिशत अंक लाना होगा।
- छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को कुल 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।