JPSC ने 73 अभ्यर्थियों को दिया झटका, रद किए आवेदन; आयोग ने कारण सहित जारी की सूची
झारखंड लोक सेवा आयोग ने मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 73 आवेदन रद कर दिए हैं। आवेदकों की अहर्ता पूरी नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। 110 पदों के लिए साक्षात्कार 22 मई से 25 मई तक होंगे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के पदों पर होने वाली नियुक्ति में 73 अभ्यर्थियों के आवेदन रद कर दिए हैं।
इनके आवेदन आवश्यक अर्हता पूरी नहीं करने तथा अन्य कारणों से रद किए गए हैं। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों की सूची कारणों सहित जारी कर दी है।
मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के 110 पदों पर नियुक्ति के लिए 22 मई से 25 मई तक आयोग कार्यालय में साक्षात्कार होना है।
आयोग ने अभ्यर्थियों को विभागवार निर्धारित तिथि को सुबह साढ़े नौ बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है।
साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि पहले यह साक्षात्कार पांच से आठ मई को होना था, लेकिन आयोग ने अपरिहार्य कारण बताते हुए साक्षात्कार की तिथि बढ़ा दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।