Jharkhand Voting LIVE Phase 7: झारखंड में आखिरी चरण का मतदान संपन्न, तीन सीटों पर 68.82 प्रतिशत हुई वोटिंग
Jharkhand Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates : पूरे देश में सियासी रण का मुकाबला अंतिम चरण में पहुंच चुका है। झारखंड में भी लोकसभा चुनाव के तहत अंतिम चरण का मतदान संताल परगना प्रमंडल के तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग खत्म हो गई है।संताल की तीनों सीटों पर तीन सीटों पर 68.82 प्रतिशत मतदान हुआ।
Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE : 1 जून शनिवार को होने वाले मतदान से दो वर्तमान सांसदों निशिकांत दूबे (भाजपा) और विजय हांसदा (झामुमो) के भाग्य का फैसला होगा, जो क्रमश: गोड्डा और राजमहल से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों क्रमश: चौका व हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। इनके अलावा चार विधायकों नलिन सोरेन, सीता सोरेन, प्रदीप यादव तथा लोबिन हेम्ब्रम के भी भाग्य का फैसला होगा। नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक चुने गए हैं। झामुमाे ने पहली बार उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जिनके सामने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव इस बार भी गोड्डा से अपना भाग्य आजमा रहे हैं तो लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से बगावत कर राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार को होने वाले मतदान में कुल 52 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा। इनमें आठ महिलाएं सम्मिलित हैं।
Jharkhand Voting Phase 7 : तीन सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
झारखंड में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान भी पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। शनिवार को यहां की तीन सीटों दुमका, गोड्डा और राजमहल में जमकर वोट पड़े। तीनों सीटों पर कुल 68.82 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक दुमका में 71.07 प्रतिशत मतदान, गोड्डा में 67.45 प्रतिशत और राजमहल में 68.35 प्रतिशत वोट पड़े।
Jharkhand Voting Phase : शाम बजे तक 67.95 प्रतिशत वोटिंग
झारखंड की तीन सीटों पर शाम पांच बजे तक 67.95 प्रतिशत मतदान हुआ। दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 69.89 प्रतिशत, गोड्डा में 67..24 प्रतिशत तथा राजमहल में 66.98 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
Jharkhand Voting Phase 7 : संताल की तीनों सीटों पर कितनी हुई वोटिंग
झारखंड में संताल की तीनों सीटों पर वोटिंग जारी है। शाम तीन बजे तक 60.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। दुमका संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 61.52 प्रतिशत, गोड्डा में 58.41 प्रतिशत तथा राजमहल में 60.90 प्रतिशत वोट शाम तीन बजे तक पड़े हैं।
Jharkhand Voting 7 Phase : सुहाना हुआ मौसम तो लगने लगी लंबी कतार
अलसुबह रिमझिम फुहार संग सुहाने हुए मौसम की वजह मतदाताओं की भीड़ सुबह से जामताड़ा के ज्यादातर मतदान केंद्रों पर देखने को मिली। शहरी इलाके में सुबह सात बजने से पहले ही ज्यादातर मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें थीं। ग्रामीण इलाके में थोड़ी फुर्सत से निकले, लेकिन सुबह नौ बजे तक यहां भी लंबी कतारें बनती गईं। दोपहर एक बजे तक जामताड़ा के 46.15 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
Jharkhand Voting Phase 7 : गोड्डा के बूथ नंबर 330 पर हंगामा
गोड्डा सदर प्रखंड गोड्डा के बड़ी कल्याणी गांव स्थित बूथ नंबर 330 पर शनिवार को मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद वोटरों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि यहां पार्टी विशेष की पर्ची देकर लोगों को बरगलाया जा रहा है। हंगामा के बाद वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने पर्ची जब्त कर मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी है।
Jharkhand Voting Phase 7: जानिए दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत
संताल परगना की तीनों सीटों पर सुबह से वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक तीनों सीटों पर 46.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। दुमका में 46.90 प्रतिशत, गोड्डा में 45.91 प्रतिशत तथा राजमहल में 47.76 प्रतिशत वोट पड़े।
Jharkhand Voting Live : देवघर में अभी भी सुस्त मतदान
सुबह 11 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, राजमहल संसदीय क्षेत्र के महेशपुर तथा गोड्डा संसदीय क्षेत्र के इसी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक वोट पड़ रहे हैं। यहां 33 प्रतिशत से अधिक मतदान चार घंटे में ही हो चुका है। गोड्डा संसदीय क्षेत्र के देवघर विधानसभा क्षेत्र में 24.82 प्रतिशत, गोड्डा में 33.70 प्रतिशत, जरमुंडी में 28.85 प्रतिशत, मधुपुर में 27.43 प्रतिशत, महागामा में 31.73 प्रतिशत तथा पोड़ैयाहाट में 31.70 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लोकतंत्र के महापर्व में मौसम मेहरबान, जमकर हो रहा मतदान

लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण में गोड्डा में मतदान को लेकर गजब का उत्साह है। इस दौरान मौसम भी मेहरबान दिखा। आसमान बादलों से ढंका है, तो गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है। ऐसे में इस बार यहां का मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से अन्य जगहों से बेहतर होगा। मतदाताओं का उत्साह और मौसम की मेहरबानी, इसको बल दे रही है। दिन के 11 बजे तक कहीं-कहीं 22 प्रतिशत तक वोट पड़ गए। वहीं चुनाव आयोग ने सुबह दस बजे तक गोड्डा, महागामा और पोड़ैयाहाट में क्रमशः 15.16 प्रतिशत 13.87 प्रतिशत और 13.76 प्रतिशत तक वोटर टर्न आउट का आंकड़ा जारी किया है।
सुबह 11 बजे तक 29 फीसदी से अधिक मतदान
सुबह 11 बजे तक तीनों सीटों गोड्डा, राजमहल और दुमका पर 29.55 प्रतिशत मतदान। दुमका में 29.24 प्रतिशत, गोड्डा में 29.39 प्रतिशत तथा राजमहल में 30.04 प्रतिशत वोट पड़े।
संताल परगना की तीन सीटों पर नौ बजे तक इतना प्रतिशत हुआ मतदान
झारखंड में तीन संसदीय क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा में आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक तीनों सीटों पर 12.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। दुमका में 12.31 प्रतिशत, गोड्डा में 11.46 प्रतिशत तथा राजमहल में 12.82 प्रतिशत वोट पड़े हैं। मतदान की प्रक्रिया जारी है।
देवघर के एक बूथ पर रूक-रूक कर चल रहा ईवीएम, दो घंटा में केवल 70 मतदान

देवघर विधानसभा क्षेत्र के कोठिया गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में दो घंटा में केवल 70 वोटर ही वोट डाल पाए हैं। बूथ संख्या 27 पर ईवीएम में गड़बड़ी होने के कारण ऐसा हुआ है। सुबह मतदान शुरू होने के बाद अचानक ईवीएम रूक गया। उसे ठीक किया गया। बाद में फिर रूक गया। इस कारण मतदान काफी धीमा हो गया है। सुबह 9 बजे तक 2 घंटे में लगभग 70 वोट ही पड़े हैं। जबकि यहां 1245 मतदाता है।
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सपरिवार डाला वोट

गोड्डा के महागामा विस क्षेत्र के खीरोंधी स्थित मतदान केंद्र में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने सपरिवार डाला वोट। मतदान के बाद उन्होंने तस्वीर भी खिंचवाई।
पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने परिवार संग किया मतदान

बरहेट के उत्क्रमित राजकीय आदर्श कन्या उच्च विद्यालय में बूथ संख्या 168 में पूर्व मंत्री हेमलाल मूर्मू, पुत्र विकास मुर्मू ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा ने डाला वोट

राजमहल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के आईएनडीआईए गठबंधन प्रत्याशी निर्वतमान सांसद विजय हांसदा बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपना मतदान केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र पोद्दोपोखर बूथ संख्या 29 में मतदान किया।
संतान परगना की तीन सीटों पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में झारखंड की 3 लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल और गोड्डा के लिए मतदान शुरू। सुबह से ही मतदान केंद्रों में लग गई है मतदाताओं की भीड़। मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
मतदाता समय निकालकर परिवार संग करें मतदान : सीईओ
झारखंड: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार ने संताल परगना प्रमंडल के तीनों संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं से समय निकालकर अपने मताधिकार के उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने परिवार एवं पड़ोसी के संग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने का आह्वान किया है।
वेबकास्टिंग के जरिए कंट्रोल रूम से होगी हर बूथ की निगरानी
दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर भीतर और बाहर एक-एक कैमरे लगाए गए हैं। पर्यवेक्षक भी पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गए हैं। सभी मतदानकर्मी मतदान के बाद उसी दिन वापस लौटेंगे। बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन सुदूर इलाके के मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गई है।
गोड्डा के देवघर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता
गोड्डा लोकसभा में गोड्डा ,देवघर व दुमका जिले के छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा मतदाता देवघर विधानसभा क्षेत्र में जहां इस बार के लोस चुनाव में चार लाख 35 हजार 306 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं मधुपूर विधानसभा में तीन लाख 67 हजार 753 मतदाता हैं। जबकि गोड्डा विधानसभा चुनाव में तीन लाख 11 हजार 406, महागामा विधानसभा में तीन लाख 33 हजार 33 मतदाता,पोड़ैयाहाट विधानसभा में तीन लाख 14 हजार546 मतदाता व जरमुंडी विधानसभा में दो लाख 66 हजार 110 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि कुल मतदाता 20 लाख 28 हजार 154 है।
दुमका में 15 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए शनिवर को दुमका लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 19 प्रत्याशियों के पक्ष में 15,70,326 मतदाता मतदान करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र के दायरे में छह विधानसभा दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, नाला, जामताड़ा एवं सारठ आता है। खास बात यह दुमका, जामा एवं शिकारीपाड़ा अनुसूचित जनजाति विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। कुल 1891 बूथों पर मतदान होगा।