Ranchi: अवैध खनन की छापेमारी ने लिखी थी शराब घोटाले की जांच की पटकथा, हार्डडिस्क ने खोलकर रख दिए हर एक राज
झारखंड में अवैध खनन घोटाले की जांच के समय ही शराब घोटाले की जांच की पटकथा लिख दी गई थी। अवैध खनन मामले में बीते साल 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी हुई थी। प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ईडी को वहां से एक हार्ड डिस्क मिला था। ईडी ने जब उक्त हार्ड डिस्क का विश्लेषण किया तो उसमें शराब घोटाले का लिंक मिला।
राज्य ब्यूरो, रांची: झारखंड में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में जांच के समय ही शराब घोटाले की जांच की पटकथा लिख दी गई थी। अवैध खनन मामले में बीते साल 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी हुई थी।
प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ईडी को वहां से एक हार्ड डिस्क मिला था। ईडी ने जब उक्त हार्ड डिस्क का विश्लेषण किया, तो उसमें शराब घोटाले का लिंक मिला। ईडी ने उसे सुरक्षित रखा और उस बिंदु पर अपनी आंतरिक छानबीन जारी रखी।
सही समय का इंतजार किया और इससे संबंधित जब कुछ और जानकारी ईडी के हाथ लगी तो उस मामले में नया ईसीआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। ईडी जांच में परत दर परत पूरा मामला खुलेगा।
एक-एक आरोपी को समन कर बयान लेगी ईडी
राज्य में बुधवार से जारी छापेमारी गुरुवार की दोपहर तक पूरी हो गई। गुरुवार को सिर्फ योगेंद्र तिवारी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
योगेंद्र तिवारी और उसके भाई अमरेंद्र तिवारी को जमीन घोटाला, बालू घोटाला व शराब घोटाले का बड़ा आरोपी बताया जा रहा है।
ईडी को इनके ठिकानों से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें रुपयों के लेन-देन के बड़े मामले सामने आए हैं। 26 अगस्त को ईडी उनसे पूछताछ करेगी। इसके अलावा, अन्य आरोपियों से भी ईडी अलग-अलग तिथियों में पूछताछ करेगी।
दो दिनों की छापेमारी में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के आवास से 30 लाख रुपये की बरामदगी हुई है, जिसका ईडी हिसाब लेगी। बताया जा रहा है कि रोहित उरांव के माध्यम से ईडी की जांच की आंच उनके परिवार के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।