Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Accident News: कोडरमा में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, पति-पत्नी समेत तीन घायल

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:30 AM (IST)

    Jharkhand Accident News झारखंड के कोडरमा जिला में तिलैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित कोडरमा नर्सिंग होम के समीप एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में कार में सवार एक बच्चा समेत पति-पत्नी घायल हो गए।

    Hero Image
    Jharkhand Accident News: कोडरमा में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार।

    कोडरमा, संस। Jharkhand Accident News कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित कोडरमा नर्सिंग होम के समीप मंगलवार देर रात एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना में कार में सवार एक बच्चा समेत पति-पत्नी घायल हो गए। सभी घायलों को पीसीआर गश्ती पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना रात 1:30 से 2:00 के बीच है। एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई और टकराने के बाद कार पूरी तरह से पलट गई। घटना के तुरंत बाद बाइपास में गश्ती कर रही पीसीआर की टीम ने कार में सवार घायलों को बाहर निकाला और उन्हें सदर अस्पताल भेजा।

    स्थानीय लोगों के मुताबिक ड्राइविंग के दौरान झपकी आ जाने के कारण यह घटना हुई। घटना के वक्त कार के डिवाइडर से टकराने से जोरदार आवाज भी हुई। जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग पटना, बिहार से रांची जा रहे थे।

    उल्लेखनीय होगा कि झुमरीतिलैया बाइपास में एनएच 31 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसे लेकर कई जगह काम अधूरा है और जगह-जगह डायवर्सन बनाकर काम किया जा रहा है। ऐसे में यहां वाहनों की तेज रफ्तार अक्सर दुर्घटना की वजह बन रहा है। बाइपास में इंदरवा चौक, महाराणा प्रताप चौक में जैसे क्रासिंग में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए जाने के कारण यहां स्थिति सबसे खतरनाक है। इन स्थानों पर हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।