Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand : JPSC ने जारी किए सिविल सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम, पशु चिकित्सक नियुक्ति का रिजल्ट भी घोषित

    JPSC ने सातवीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के जारी अंतिम परिणाम के अनुसार सफल और असफल अभ्यर्थियों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। JPSC ने पशु चिकित्सा सेवा के तहत पशु चिकित्सक के बैकलाग पदों पर नियुक्ति को लेकर आयोजित साक्षात्कार का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 04 Jan 2023 11:32 PM (IST)
    Hero Image
    JPSC ने जारी किए सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा- 2021 के परिणाम।

    रांची, रांची ब्यूरो: झारखंड लोक सेवा आयोग ने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर सातवीं सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा- 2021 के जारी अंतिम परिणाम के अनुसार सफल और असफल अभ्यर्थियों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।

    जारी रिजल्ट को कोई भी अभ्यर्थी अपना क्रमांक, जन्म तिथि तथा मोबाइल नंबर डालकर देख सकेगा। रिजल्ट देखने के साथ उसे डाउनलोड भी किया जा सकेगा। आयोग ने इसी के साथ मुख्य परीक्षा का कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। आयोग के अनुसार, ये सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर 60 दिनों तक उपलब्ध रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग श्रेणी के लिए कट ऑफ मार्क्स अलग-अलग हैं। सामान्य, पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा, ईडब्ल्यूएस चारों वर्ग के लिए कटऑफ 532 अंक, वहीं  एससी 515 और एसटी के लिए 479 कटऑफ मार्क्स घोषित किए हैं।

    पशु चिकित्सक नियुक्ति का परिणाम जारी, रिक्त रह गए 16 पद

    रांची,राज्य ब्यूरो: झारखंड लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सेवा के तहत पशु चिकित्सक के बैकलाग पदों पर नियुक्ति को लेकर आयोजित साक्षात्कार का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। इसमें 26 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से 16 पद रिक्त रह गए। यह नियुक्ति परीक्षा कुल 42 पदों के लिए आयोजित की गई थी।

    बता दें कि कुल रिक्ति के पांच गुना आवेदन नहीं मिलने के कारण आयोग ने लिखित परीक्षा न लेकर केवल साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति का निर्णय लिया था। इसके तहत अधिकतम 10 अंक मैट्रिक, 10 अंक बारहवीं, 60 अंक बीएससी इन वेटरीनरी साइंस एंड एनिमल एंड हस्बेंड्री तथा 20 अंक साक्षात्कार के लिए निर्धारित किए गए थे