14th JPSC Exam News: इसी वर्ष होगी 14वीं जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा, जल्द जारी होगा विज्ञापन
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) 14वीं सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है क्योंकि 11वीं-13वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। कार्मिक विभाग से अधियाचना का इंतजार है जिसके बाद विज्ञापन जारी किया जाएगा। संभावना है कि 14वीं और 15वीं सिविल सेवा परीक्षा एक साथ हो सकती है। 11वीं-13वीं परीक्षा में चयनित 342 पदाधिकारियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद 14वीं सिविल सेवा परीक्षा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। इसकी प्रारंभिक परीक्षा इसी वर्ष आयोजित किए जाने की संभावना है।
जेपीएससी अब इसकी तैयारी में जुट गया है। यह परीक्षा वर्ष 2024 में ही होनी थी, लेकिन 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा समय पर पूरी नहीं होने के कारण इसमें देर हुई।
अब आयोग फिलहाल विभिन्न सेवाओं के लिए आयोजित होनेवाली इस परीक्षा के लिए कार्मिक विभाग की अधियाचना का इंतजार कर रहा है। अधियाचना मिलते ही इस परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करते हुए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा।
बताया जाता है कि कार्मिक विभाग ने भी विभिन्न विभागों से रिक्तियां मंगानी शुरू कर दी है। हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में भी संबंधित विभागों को इसे लेकर निर्देश दिए गए थे।
यह भी संभावना जताई जा रही है कि पिछले वर्ष परीक्षा आयोजित नहीं किए जाने से इस बार दो वर्ष के लिए परीक्षा एक साथ हो सकती है। ऐसे में 14वीं एवं 15वीं सिविल सेवा परीक्षा एक साथ आयोजित की जा सकती है।
बताते चलें कि आयोग ने पिछले दिनों 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया है। इसके माध्यम से विभिन्न सेवाओं में कुल 342 पदाधिकारियों का चयन हुआ है। आयोग ने इसकी अनुशंसा भी संबंधित विभागों को भेज दी है। अब संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
इसके बाद एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की तैयारी की जा रही है। अगस्त माह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल सकता है। इसके बाद अभ्यर्थियों का को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनका पदस्थापन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।