Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jharkhand JAC 12th Results 2019: साइंस में 57% व कॉमर्स में 70% परीक्षार्थी सफल; देखें jac.nic.in

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Wed, 15 May 2019 07:02 PM (IST)

    Jharkhand JAC 12th Results 2019. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया है। साइंस में 57 और कॉमर्स में 70.44 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे

    Jharkhand JAC 12th Results 2019: साइंस में 57% व कॉमर्स में 70% परीक्षार्थी सफल; देखें jac.nic.in

    रांची, जासं।  Jharkhand JAC 12th Results 2019 - JAC 12th Results 2019 - Jharkhand Academic Council - झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षाओं के परिणाम में इस वर्ष जबर्दस्त सुधार हुआ है। इस बार दोनों संकायों के परिणाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, पिछले साल की तरह इस बार भी दोनों संकायों के परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। इनका रिजल्ट छात्रों के रिजल्ट से काफी बेहतर रहा है। अपना रिजल्‍ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने माता-पिता और भाई के साथ कॉमर्स की स्‍टेट टॉपर अमीषा कुमारी।

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मंगलवार को झारखंड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2019 के जारी परिणाम में साइंस में पाकुड़ के यूपीजी प्लस टू स्कूल, सहरग्राम के राधेश्याम साह 449 अंक लाकर स्टेट टॉपर बना। वहीं, कॉमर्स की स्टेट टॉपर उर्सलाइन इंटरकॉलेज रांची की अमिषा रही। इसे कुल 465 अंक मिले। अमिषा गुमला की रहने वाली है। इंटरमीडिएट साइंस में इस वर्ष 57 फीसद विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल इस संकाय का रिजल्ट 48.34 फीसद ही था। अपना रिजल्‍ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

    कॉमर्स की सेकेंड स्‍टेट टॉपर सलोनी गुप्‍ता।

    इसी तरह, इंटरमीडिएट कामर्स में 70.44 फीसद विद्यार्थी पास हुए है। पिछले वर्ष 67.49 फीसद रिजल्ट हुआ था। इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्‍ट में वर्ष 2015 के बाद लगातार गिरावट आ रही थी, इस बार इस पर न केवल रोक लगी, बल्कि पिछले दो साल से बेहतर परिणाम हुआ। अपना रिजल्‍ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

    दोनों संकायों के परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है। लड़कियों की सफलता दर लड़कों से काफी अधिक रही है। इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में इस बार 55.01 फीसद लड़के ही पास हुए, जबकि 61.68 फीसद लड़कियों ने सफलता हासिल की। कामर्स में भी 63.68 फीसद लड़के ही पास हुए, जबकि 79.07 फीसद लड़कियों ने अपना परचम लहराया। अपना रिजल्‍ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

    साइंस में पलामू, काॅमर्स में सिमडेगा फिर अव्वल
    पिछले वर्ष की तरह इंटरमीडिएट साइंस में पलामू तथा कामर्स में सिमडेगा जिला इस वर्ष भी अव्वल रहा। साइंस में पाकुड़ तथा कामर्स में साहेबगंज का रिजल्ट सबसे खराब रहा। इस बार भी साइंस में अव्वल रहनेवाले पलामू का कामर्स में रिजल्ट सबसे फिसड्डी साहिबगंज से ही बेहतर है। पिछले साल भी कामर्स में साहिबगंज व पलामू का रिजल्ट खराब रहा था। अपना रिजल्‍ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

    साइंस में दस जिले में आधे से अधिक फेल
    इंटरमीडिएट साइंस के रिजल्ट में सुधार के बावजूद दस जिलों में आधे से अधिक विद्यार्थी फेल हो गए हैं। इनमें पाकुड़, खूंटी, जामताड़ा, गुमला, चतरा, साहिबगंज, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, गोड्डा तथा पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं। वहीं, कामर्स में साहिबगंज और पलामू में आधे से अधिक विद्यार्थी फेल हो गए हैं। पिछले साल छह जिले में कामर्स में आधे से अधिक विद्यार्थी फेल हुए थे। अपना रिजल्‍ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

    Jharkhand JAC 12th Results 2019 - Jharkhand JAC 12th Results 2019

    फैक्ट फाइल (साइंस) 

    • आवेदन देनेवाले विद्यार्थी : 94,326
    • परीक्षा में शामिल विद्यार्थी : 93,298
    • प्रथम श्रेणी में पास : 20,447
    • द्वितीय श्रेणी में पास : 30,874
    • तृतीय श्रेणी में पास : 1,841
    • केवल पास : 24
    • कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी : 53,186

    फैक्ट फाइल (कामर्स)

    • आवेदन देनेवाले विद्यार्थी : 35,052
    • परीक्षा में शामिल विद्यार्थी : 34,686
    • प्रथम श्रेणी में पास : 7,115
    • द्वितीय श्रेणी में पास : 15,428
    • तृतीय श्रेणी में पास : 1,886
    • केवल पास : 07
    • कुल उत्तीर्ण विद्यार्थी : 24,436

    10 दिनों में आएगा इंटर आर्ट्स का रिजल्‍ट
    इंटर कॉमर्स व साइंस रिजल्ट जारी होने के बाद अब 10 दिनों में आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। बीते वर्ष मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट काफी विलंब से आया था। इंटर आर्ट्स का रिजल्ट तो तब जारी हुआ था, जब दिल्ली विवि सहित अन्य नामी-गिरामी विश्वविद्यालयों में नामांकन अंतिम चरण में था। अपना रिजल्‍ट यहां देखें - jac.jharkhand.gov.in/jac/ या jac.nic.in या jacresults.com

    दोनों संकायों में रिजल्ट में काफी सुधार हुआ है। जिन बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें बधाई। वे अच्छे विश्वविद्यालय व प्रोफेशनल कोर्स में नामांकन लें। जिनका रिजल्ट अच्छा नहीं हो सका, वे भी निराश न होकर कड़ी मेहनत करें। उन्हें भी सफलता मिलेगी। प्लस टू स्कूलों में हाल में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। अगले साल रिजल्ट में और भी सुधार होना चाहिए। -एपी सिंह, प्रधान सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग।

    आकांक्षा का रिजल्ट भी मई में
    मेडिकल व इंजीनियरिंग के निश्शुल्क कोचिंग के लिए सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा-40 का रिजल्ट मई के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए अलग-अलग 40-40 विद्यार्थियों का चयन होगा।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप