Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JAC 12th Arts Result 2025: जैक ने जारी किया इंटर आर्ट्स का रिजल्ट, साहिबगंज के देव दिवारी ने किया टॉप

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटर आर्ट्स का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है जिसमें 95.62 प्रतिशत छात्र पास हुए। साहिबगंज के देव दिवारी ने आर्ट्स में टॉप किया है। इस वर्ष इंटर साइंस और कॉमर्स की तरह आर्ट्स के रिजल्ट में भी सुधार हुआ है। परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी।

    Hero Image
    जैक ने जारी किया इंटर आर्ट्स का रिजल्ट, साहिबगंज के देव दिवारी ने किया टॉप

    जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटर आर्ट्स का रिजल्ट गुरुवार की दोपहर को ऑनलाइन जारी कर दिया। इस बार का रिजल्ट 95.62 प्रतिशत रहा। जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.46 प्रतिशत अधिक रहा।

    आर्ट्स में साहिबगंज के देव दिवारी ने 500 में से 481 अंक हासिल कर टॉप किया है। देव तिवारी +2 जेके हाई स्कूल राजमहल स्कूल का छात्र है। राज्य से इंटर आर्ट्स परीक्षा के लिए 228959 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 227222 ने परीक्षा दी। इनमें से 217273 पास हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    107867 की फर्स्ट डिविजन से पास हुए। 104314 की सेकेंड डिविजन और 5091 की थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

    मालूम हो कि इस वर्ष इंटर साइंस और कॉमर्स की तरह आर्ट्स के रिजल्ट में भी सुधार हुआ है। इस वर्ष 95.62 फीसदी बच्चे पास हुए हैं जबकि बीते वर्ष 93.16 फीसदी पास हुए थे।

    जैक ने पिछले महीने 27 मई को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था। वहीं, 31 मई को इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम और कामर्स संकाय का रिजल्ट जारी किया था।

    इस वर्ष जैक इंटर साइंस में 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2 प्रतिशत बच्चे पास हुए। जैक बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी।