Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बुधवार को जारी होगी ITI में दाखिले की मेधा सूची, 12 अगस्त से होगी आनलाइन काउंसिलिंग

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 04:52 PM (IST)

    Jharkhand ITI Admission झारखंड के आइटीआइ कालेजों में दाखिले की मेधा सूची बनकर तैयार हो गई है। यह सूची बुधवार को जारी की जाएगी। मेधा सूची के आधार पर 12 अगस्त से छात्रों की आनलाइन काउंसिलिंग होगी। इसके बाद दाखिला होगा। पढ़िए विस्तृत जानकारी।

    Hero Image
    Jharkhand ITI Admission Date: झारखंड में आइटीआइ में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand ITI Admission Date झारखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-23-24 में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन बुधवार को होगा। इसके साथ ही नामांकन के लिए काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने दो राउंड में होनेवाली काउंसिलिंग के कार्यक्रम जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 सितंबर तक छात्रों का होगी काउंसिलिंग

    पहले राउंड की आनलाइन काउंसिलिंग में संस्थान और ट्रेड के विकल्प भरने का काम 12 से 17 अगस्त तक होगा। 20 से 28 अगस्त तक सीटों का आवंटन होगा तथा सीटों के आवंटन का औपबंधिक पत्र जारी होगा। संबंधित संस्थानों में इसी अवधि में नामांकन में होगा। वहीं, दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 31 अगस्त से पांच सितंबर तक होगी। सात से 13 सितंबर तक सीटों का आवंटन होगा तथा इसी अवधि में संबंधित संस्थानों में नामांकन होगा।

    पहली बार आनलाइन दाखिले की कवायद

    बता दें कि विभाग ने पहली बार न केवल स्वयं आनलाइन आवेदन मंगाए थे बल्कि आनलाइन काउंसिलिंग की व्यवस्था लागू की है। इससे पहले स्थानों में नामांकन झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसिलिंग के आधार पर होता था। इधर, विभाग के अनुसार प्रथम काउंसिलिंग में सभी कोटि के अभ्यर्थियों को कोई शुल्क देना नहीं होगा। हालांकि दूसरी काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क का आनलाइन भुगतान करना होगा। एससी, एसटी तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये निर्धारित है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क देना नहीं होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner