पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल में किसके कितने पैसे लगे, आज खुल जाएगा राज
Jharkhand IAS Pooja Singhal भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल में अंदर-बाहर से कितने पैसे निवेश किए गए हैं इसमें किसके-किसके पैसे लगे हैं इसके कागजातों को खंगालने में ईडी की पूरी टीम जुटी है।

रांची, जासं। Jharkhand IAS Pooja Singhal भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों में निलंबित झारखंड की आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। इसके पीछे का मूल कारण पूरा मामला अदालत में विचाराधीन होना है। छानबीन की कड़ी में शनिवार को ईडी के अधिकारी पल्स अस्पताल में निवेश से संबंधित कागजात को खंगालने में व्यस्त रहे। एक दिन पहले भी कोर्ट में ईडी ने यह दलील दी थी कि पल्स अस्पताल में खर्चे का पूरा ब्यौरा अभी नहीं मिल पाया है, जिसके संबंध में पूछताछ के लिए अभी वक्त चाहिए।
ईडी की इसी दलील पर निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के लिए अदालत ने पांच दिनों का रिमांड स्वीकृत किया है। शनिवार को पल्स अस्प्ताल से संबंधित कागजातों की छानबीन के क्रम में ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल से भी पूछताछ की। दोपहर में पूजा सिंघल से मिलने के लिए उनके बच्चे भी उनके पति अभिषेक झा के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थे।
इधर, साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) विभूति कुमार के बारे में जानकारी मिली है कि उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर 15 दिनों का वक्त मांगा है। उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि उनसे 15 दिनों के बाद ही पूछताछ की जाय। फिलहाल, ईडी ने उनके इस आग्रह पर कोई जवाब नहीं दिया है। उन्हें 15 दिनों का वक्त मिलेगा या नहीं, यह ईडी ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि, साहिबगंज में डीएमओ ने बयान दिया है कि उन्हें ईडी ने ऐसा कोई समन नहीं भेजा है और न हीं उन्होंने कोई जवाब दिया है।
गौरतलब है कि निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि में ईडी ने संथाल परगना के तीन जिलों पाकुड़, दुमका व साहिबगंज के डीएमओ को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। पाकुड़ व दुमका के डीएमओ तो पूछताछ में शामिल हुए थे, साहिबगंज के डीएमओ ने बेटी की शादी के चलते अवकाश पर जाने की जानकारी दी थी। अवकाश से लौटने पर उन्होंने ड्यूटी पर योगदान दे दिया है, लेकिन ईडी से 15 दिनों का वक्त मांगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।