Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वत लेते गिरफ्तार वकील करोड़ों का मालिक, कोलकाता पुलिस का बड़ा खुलासा, जानिए झारखंड व दिल्ली में कितनी संपत्ति

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 07:02 PM (IST)

    Jharkhand Lawyer Rajiv Kumar रांची में चल रही कोलकाता सीआइडी की छानबीन। अब तक 6.45 करोड़ की अचल संपत्तियों के बारे में मिली सूचना। भ्रष्टाचार निरोधक अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jharkhand Lawyer Arrested In Kolkata: झारखंड हाई कोर्ट के वकील राजीव कुमार।

    रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Lawyer Arrested In Kolkata कोलकाता में 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में अनुसंधान कर रही कोलकाता सीआइडी की टीम रांची में है। कोलकाता पुलिस यह टीम रांची में अधिवक्ता की संपत्ति का आकलन करने में जुटी है। अब तक पुलिस को अधिवक्ता की करीब छह करोड़ 45 लाख रुपये की अचल संपत्ति की जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन चल रहा है। इन संपत्तियों में उनकी पत्नी के नाम पर रांची जिले में रांची के 30 किलोमीटर दूर स्थित पत्नी के नाम पर सात एकड़ कृषि भूमि भी है, जिसे अधिवक्ता का फार्म हाउस बताया जा रहा है। उसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता पुलिस की दो टीमें कर रही जांच

    रांची के गौरीशंकर नगर में ही उनके कई मकान हैं, जिसके बारे में गुरुवार को ही कोलकाता पुलिस ने छानबीन की है। कोलकाता पुलिस की दो अलग-अलग टीम गुरुवार की दोपहर ही रांची पहुंच गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र स्थित उनके भाई अनीश कुमार की शाकंभरी राइस मिल भी कोलकाता पुलिस ने देर रात तक तलाशी ली, जहां से कुछ दस्तावेज मिले है, जो आय-व्यय से संबंधित हो सकते हैं। आवास व अन्य ठिकानों पर रात करीब डेढ़ बजे तक चली छापेमारी चली है। कोलकाता पुलिस को कई अचल संपत्तियों के डीड भी मिले हैं, जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है। कोलकाता पुलिस की टीम अब भी रांची में है।

    इन संपत्तियों के बारे में कोलकाता पुलिस को मिली है जानकारी

    • पांच कट्ठा जमीन पर अरगोड़ा के गौरीशंकर नगर हिनू में एक घर। यह तीन तल्ला भवन है, जिसमें भूतल व प्रथम तल्ले पर कार्यालय व दूसरे तल्ले पर आवास है। यह अचल संपत्ति इनके नाम पर है, जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।
    • अरगोड़ा के गौरीशंकर नगर में ही अधिवक्ता के नाम पर डेढ़ कट्ठा में एक तीन मंजिला भवन, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
    • अरगोड़ा के गौरीशंकर नगर में ही दो कट्ठा जमीन पर एक तीन मंजिला भवन। यह अधिवक्ता की पत्नी शर्मिला सिंह के नाम पर है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई गई है।
    • गौरीशंकर नगर में ही अधिवक्ता की पत्नी के नाम पर ढाई कट्ठा जमीन पर बना चार मंजिला भवन, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है।
    • रांची के बरियातू स्थित मोरहाबादी में अधिवक्ता के नाम पर पांच कट्ठा कृषि भूमि, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये।
    • रांची से 30 किलोमीटर दूर ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के आद्रा गांव में अधिवक्ता की पत्नी के नाम पर सात एकड़ कृषि भूमि, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई है।
    • नोएडा के सेक्टर 75 में अधिवक्ता के नाम पर 1100 वर्गफीट का एक फ्लैट, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है।
    • नई दिल्ली में कैलाश के पूरब में बेसमेंट में 1800 वर्ग फीट में अधिवक्ता व उनके दो अन्य सहयोगियों का कार्यालय। इसमें अधिवक्ता ने 45 लाख रुपये निवेश किया।

    अधिवक्ता राजीव कुमार की पत्नी ने दावे को नकारा

    उधर, कोलकाता में गिरफ्तार अधिवक्ता राजीव कुमार की पत्नी शर्मिला सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस छापेमारी के बाद मीडिया में चल रही खबरों का जवाब दिया है। उनकी ओर से कहा गया है कि उनकी बेटी की शादी की बात बिल्कुल गलत और बेबुनियाद हैं। 16 फ्लैट की खबर भी सही नहीं हैं। यह 16 कमरों का एक मकान है, जो पौने तीन कट्ठा में बना हुआ है। उनका कोई भी फार्म हाउस नहीं है, बल्कि रांची से पचास किमी दूर ठाकुरगांव के आदरा क्षेत्र में कृषि योग्य भूमि है। मीडिया में जब्त डायरी में लेन-देन का जिक्र किया जा रहा है, जबकि इसमें मेरे द्वारा मासिक खर्च एवं किराए का विवरण लिखा हुआ है। दस साल पहले ही नोएडा में फ्लैट खरीदा गया था, जिसका भुगतान किस्तों में किया गया था। ग्रेटर कैलाश में आफिस वर्ष 2018 में खरीदा गया है, जो बेसमेंट में अवस्थित है। इसमें तीन पार्टनर है। वहीं, शाकंभरी राइस मिल के मालिक अनीश कुमार से उनका कोई कारोबारी संबंध नहीं है। हम लोग कई सालों से अलग-अलग रह रहे हैं।