Jharkhand News: झारखंड में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बजाय प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराएगी सरकार
Jharkhand News झारखंड सरकार द्वारा बेरोजगारों को प्रोत्साहन भत्ता देने की बजाय आकांक्षा योजना की तर्ज पर उनकी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने का न ...और पढ़ें

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand News झारखंड सरकार ने पिछले वर्ष बेरोजगारों को प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना स्वीकृत होने के बाद भी यह शुरू नहीं हो सकी थी। अब झारखंड सरकार बेरोजगारों को प्रोत्साहन भत्ता देने की बजाय आकांक्षा योजना की तर्ज पर उनकी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग इसे लेकर प्रस्ताव योजना प्राधिकृत समिति को भेजने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद इसपर कैबिनेट की स्वीकृति ली जाएगी।
मुख्यमंत्री सारथी योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, देवघर तथा हजारीबाग में शुरू होगी। इसके तहत यूपीएससी, जेपीएससी के अलावा बैंकिंग एवं रेलवे की परीक्षा की तैयारी को लेकर युवाओं का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा किसके द्वारा आयोजित की जाएगी, अभी यह तय नहीं हुआ है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी टेंडर के आधार पर चयनित होनेवाले कोचिंग संस्थानों के माध्यम से दी जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 16 जुलाई को मोरहाबादी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में भी युवाओं द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने पर खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने की घोषणा की थी।
तैयारी के साथ-साथ आवास तथा किताब-कापी का भी खर्च देगी सरकार
मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनेवाले चयनित युवाओं को रहने-खाने के अलावा किताब-कापी का भी खर्च दिया जाएगा। यह राशि कितनी होगी अभी यह तय नहीं हुआ है। झारखंड सरकार इसके लिए किट भी दे सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।