Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Civil Services: जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू 10 जून से, सरकार को मिलेंगे 342 अधिकारी

    Updated: Thu, 22 May 2025 10:41 PM (IST)

    झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है। इंटरव्यू 10 जून से 23 जून तक होंगे जिसके लिए कॉल लेटर 24 म ...और पढ़ें

    Hero Image
    जेपीएससी सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का साक्षात्कार 10 जून से

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद साक्षात्कार का भी कार्यक्रम तय कर दिया है। साक्षात्कार 10 जून से 23 जून तक आयोग कार्यालय में होगा। अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे तक निर्धारित तिथि को आयोग कार्यालय पहुंचना होगा। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार में सम्मिलित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, साक्षात्कार हेतु सफल उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन नौ जून से 22 जून तक होगा। प्रमाणपत्रों के सत्यापन एवं साक्षात्कार में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी काल लेटर 24 मई से आयोग की वेबसाइट से अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।

    यह अभ्यर्थियों को डाक द्वारा भेजा नहीं जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों के सत्यापन की तिथि, साक्षात्कार की तिथि एवं स्वास्थ्य जांच की तिथि अंकित रहेगी।

    यदि कोई अभ्यर्थी किसी कारण से वेबसाइट से इसे डाउनलोड नहीं कर पाता है तो वह आयोग के पूछताछ काउंटर पर नौ जून से पहले कार्यालय अवधि में अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि सहित आवेदन देकर प्राप्त कर सकता है।

    बताते चलें कि मुख्य परीक्षा में 864 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। मुख्य परीक्षा के आयोजन के 11 महीने के बाद इसका परिणाम जारी हुआ था।

    जुलाई में राज्य सरकार को मिलेंगे 342 अधिकारी

    जेपीएससी 23 जून तक सभी अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके बाद जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में अंतिम परिणाम जारी हो सकता है।

    आयोग से अनुशंसा मिलने के बाद कार्मिक विभाग एक बार फिर अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच करेगा।

    इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस तरह, राज्य सरकार को जुलाई माह में विभिन्न सेवाओं में 342 अधिकारी मिल जाएंगे।