Covid-19: फिर लौट रहा है कोरोना? नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन; झारखंड सरकार सतर्क
दक्षिणी राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार सतर्क है। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि नए वेरिएंट्स की पहचान से थोड़ी चिंता बढ़ी है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार पूरी तरह से तैयार है और सभी जिलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। केंद्र के दिशा-निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है जिसके मिलते ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, रांची। भारत के दक्षिणी राज्यों में कोरोना के नए मामले मिलने के बाद झारखंड सरकार अलर्ट है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से आ रहे हैं। खासतौर पर नए वेरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 की पहचान से लोगों में थोड़ी सी चिंता बढ़ी है।
लेकिन उन्होंने कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। नए वेरिएंट से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह तैयार है।
मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने लोगों से भीड़ में मास्क पहनने तथा सतर्कता बरतने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी जिलों में विशेष अवेयरनेस प्रोग्राम चलाए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों को कोविड के प्रति जागरूक किया जा सके।
मंत्री ने बताया कि झारखंड सरकार केंद्र द्वारा जारी होनेवाले दिशा-निर्देश का इंतजार कर रही है। दिशा-निर्देश मिलते ही राज्य सरकार तुरंत आवश्यक कदम उठाएगी।
उन्होंने कोरोना से बेंगलुरु में हुई एक मौत पर कहा कि वहां जिस बुजुर्ग की मृत्यु हुई है, उसकी उम्र लगभग 85 वर्ष थी और उन्हें पहले से ही कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।