Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड को मिली नई सौगात, MLA सुदेश महतो ने Vande Bharat ट्रेन को दिखाई हरी झंडी; कहा- मिलेगी बेहतर रेल सेवा

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Mon, 25 Sep 2023 06:45 AM (IST)

    मुरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर रांची के सांसद संजय सेठ एवं सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो जिला परिषद अध्यक्ष वीना चौधरी रेलवे के यार्ड मास्टर एमएस खान ने आदि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से झारखंड की जनता को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    वंदे भारत से प्रदेश की जनता को मिलेगी बेहतर रेल सेवा (फाइल फोटो)

    सिल्ली,जागरण संवाददाता। मुरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर रांची के सांसद संजय सेठ एवं सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो, जिला परिषद अध्यक्ष वीना चौधरी रेलवे के यार्ड मास्टर एमएस खान ने आदि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके विधायक सुदेश कुमार महतो ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन से झारखंड की जनता को बेहतर रेल सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे राज्य की आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद संजय सेठ ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन से लोगों खासकर टाटा, घाटशिला और हावड़ा जाने में काफी सहूलियत होगी। इससे समय की बचत के साथ खासकर विद्यार्थी, एंटरप्रेन्योर व व्यापारी वर्गों के लिए सफर काफी सुगम होगा। चीप यार्ड मास्टर एमएस खान ने कहा कि वंदे ट्रेन हफ्ते केवल मंगलवार को इसका प्रतिदिन परिचालन होगा।

    संचालन राजेश कुमार रजक ने किया। विधायक सुदेश कुमार महतो के मुरी स्टेशन पहुंचने पर रेलवे अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत की। दोपहर लगभग 1:40 पर जैसे प्लेटफार्म नंबर दो पर वदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची।

    लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद विधायक सुदेश कुमार महतो जिंदाबाद जमकर नारेबाजी करने लगे। इस मौके पर उप प्रमुख आरती देवी,आजसु बड़का गांव विधानसभा प्रभारी रोशन चौधरी, मंडल चिकित्सा प्रभारी जे कच्छप, सहायक मंडल अभियंता एके तिवारी आदि उपस्थित थे।