Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand floor test reactions: जीतेंगे-जीतेंगे... विधानसभा पहुंचे इरफान अंसारी, बस से उतरकर दिया तगड़ा रिएक्‍शन

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 11:25 AM (IST)

    झारखंड विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू हो रहा है। आज नए निर्वाचित मुख्‍यमंत्री चंपई सोरेन को विधानसभा में महागठबंधन सरकार के लिए विश्‍वास मत हासिल करना है। विधायक इस सिलसिले में विधानसभा पहुंचने लगे हैं। झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक इस दौरान एकजुट व काफी आत्‍मविश्‍वासी नजर आए। सभी ने कहा कि हम ही जीतेंगे।

    Hero Image
    झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक बस से विधानसभा पहुंचे।

    रांची, एजेंसी। झारखंड में मुख्‍यमंत्री चंपई सोरेन को आज विधानसभा में महागठबंधन सरकार के लिए विश्‍वास मत हासिल करना है। नई सरकार बनने के बाद सत्तारूढ़ दल के लिए अब फ्लोर टेस्‍ट पास करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिना किसी से संपर्क किए 40 घंटे के लिए पूर्व मुख्‍यमंत्री के फरार रहने से झारखंड का पूरी दुनिया और देश के सामने अपमान हुआ है। 

    झारखंड का पूरी दुनिया के सामने अपमान: भाजपा प्रवक्‍ता

    उन्‍होंने कहा, विश्वास प्रस्ताव का नतीजा आज जो भी हो, लेकिन एक बात तो साफ है कि झारखंड हार गया है। जिस तरह से पूरी दुनिया के सामने झारखंड को शर्मिंदा होना पड़ा है यह बिल्कुल चौंकाने वाला है।

    प्रदेश का मुख्‍यमंत्री किसी से कोई संपर्क किए बिना 40 घंटे के लिए भगौड़ा रहा। ऊपर से सीएम पर 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्‍टाचार का आरोप लगा। आखिरकार उन्‍हें अपना पद छोड़ना पड़ा और गिरफ्तार किया गया। 

    हम जीतेंगे: इरफान अंसारी

    झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक शक्ति परीक्षण के लिए रांची में राज्य विधानसभा पहुंचे। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने विधायकों को घेर लिया। इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम जीतेंगे। 

    पब्लिक जानती है बीजेपी का गंदा खेल: विजय

    फ्लोर टेस्‍ट को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हमारी एकता में हमारा कॉन्फिडेंस झलक रहा है। हम सभी पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंंत सोरेन के साथ मजबूती से खड़े हैं। जनता बीजेपी का गंदा खेल समझ चुकी है।

    दस बजे हुई NDA की बैठक

    एनसीपी (अजित पवार गुट) विधायक कमलेश कुमार सिंह ने फ्लोर टेस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हमारी पार्टी NDA के साथ है। पार्टी की दस बजे से बैठक है और इसमें NDA का जो भी निर्णय होगा, उसे हम पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे। झारखंड की वर्तमान स्थिति पहले से बहुत खराब है। हालांकि, वक्‍त अभी भी है कि आने वाले समय में अच्‍छा काम हो। 

    आज से शुरू हो रहा दो दिवसीय विधानसभा सत्र

    गौरतलब है कि दो दिवसीय विधानसभा का सत्र सोमवार यानी कि आज से शुरू हो रहा है। इस दौरान झारखंड में नव निर्वाचित मुख्‍यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी।

    81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पास 29 सीटें, उसकी सहयोगी कांग्रेस के पास 17 और राजद और सीपीआई (एमएल) के पास 1 सीट है। चंपई सोरेन के पास इनमें से 43 विधायकों का समर्थन है।

    विधानसभा पहुंचने लगे हैं विधायक

    सत्र शुरू होने से पहले विधायकों के सदन में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान भाजपा विधायकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाएगा। पार्टी के निर्देशानुसार हम लोग काम करेंगे।इतना ही नहीं, भाजपा विधायकों ने यह भी कहा कि सरकार की गलत नीति के खिलाफ हम हमेशा मुखर रहे हैं। सेंधमारी होगी के सवाल पर कहा कि बीजेपी ने न कभी सेंधमारी की है न करेगा।   

    3 फरवरी को चंपई सोरेन ने ली थी सीएम पद की शपथ

    रांची में कथित भूमि घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के नेता चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 3 फरवरी को राजभवन में शपथ ली थी। 

    झारखंड विधानसभा के आगामी विशेष सत्र को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने विधानसभा भवन के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, सोमवार सुबह 8:00 बजे से मंगलवार रात 10:00 बजे तक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: हेमंत को झूठे केस में फंसाया गया... JMM अध्‍यक्ष शिबू सोरेन ने बयां किया अपना दर्द, कहा- यह BJP और ED की मिलीभगत साजिश

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Board Exam: 6 फरवरी से शुरू होगी 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें अपडेट