Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जारी, 521 अभ्यर्थी पास

    Updated: Tue, 27 May 2025 09:15 PM (IST)

    झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। 444 पदों के विरुद्ध 521 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया गया है जो 4 जून को होगी। अनुपस्थित रहने पर उम्मीदवारी रद हो सकती है हालांकि 11 जून को अंतिम मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले माह नियुक्ति पत्र सौंप सकते हैं।

    Hero Image
    महिला पर्यवेक्षिका नियुक्ति में 444 पदों के विरुद्ध 521 अभ्यर्थी उत्तीर्ण

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया है। इसके तहत आयोग ने कुल 444 पदों के विरुद्ध कुल 521 अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुलाया है। हालांकि आयोग के अनुसार, प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुलाया जाना किसी अभ्यर्थी का अंतिम चयन नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्पसूचीबद्ध किए गए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच नामकोम के चायबागान स्थित आयोग कार्यालय में चार जून को दो पालियों में होगी। पहली पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक 250 तथा दूसरी पाली में अपराह्न ढाई बजे से शाम पांच बजे तक 271 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी।

    दोनों पालियों की अभ्यर्थियों को जांच शुरू होने से एक घंटा पूर्व आयोग कार्यालय में बुलाया गया है। अभ्यर्थी जांच हेतु आनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों से संबंधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे।

    जो अभ्यर्थी प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होगें अथवा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करेंगे उन्हें अलग से समय नहीं दिया जाएगा तथा उनकी अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है।

    हालांकि, आयोग ने यह भी कहा है कि प्रमाण पत्रों की जांच कार्यक्रम में अनुपस्थित अभ्यर्थी 11 जून को अपने प्रमाण पत्रों की जांच करा सकते हैं, लेकिन इसमें अनुपस्थित अभ्यर्थी को बाद में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। आयोग आवश्यकतानुसार रिक्ति के अनुसार अल्पसूचीबद्ध अभ्यर्थियों की सूची से भिन्न अभ्यर्थियों को भी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए बुला सकता है।

    अगले माह मिल सकता है नियुक्ति पत्र

    आयोग प्रमाणपत्रों की जांच के बाद अंतिम परिणाम जारी करते हुए नियुक्ति की अनुशंसा महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजेगा। विभाग इसके बाद अनुशंसित अभ्यर्थियों के अपने स्तर से प्रमाणपत्रों की जांच कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले माह अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप सकते हैं।