Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election 2024: पिछले चुनाव के 11 विजेता सिंबल बदलकर लड़ रहे चुनाव, 2 कैंडिडेट ने पार्टी-सीट दोनों बदली

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:32 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के अधिकांश विजेता इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 11 नेता पार्टी बदलकर चुनाव लड़ रहे हैं। दो पूर्व विधायक सीता सोरेन और सरयू राय ने न केवल पार्टी बदली है बल्कि उनकी सीट भी बदल गई है। तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वी आमने-सामने हैं लेकिन इस बार उनकी पार्टियां बदल गई हैं।

    Hero Image
    झारखंड विधानसभा चुनाव में हिसाब-किताब (जागरण फोटो)

    नीरज अम्बष्ठ, रांची। झारखंड में वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के अधिसंख्य विजेता इस बार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 11 ऐसे नेता है जाे इस बार सिंबल बदलकर चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2019 का पिछला चुनाव इन्होंने जिस पार्टी के सिबंल पर लड़ा था, उस पार्टी के सिंबल पर इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे। इन सभी ने अपनी पार्टियां बदल ली हैं। दो ऐसे निर्वतमान/पूर्व विधायक भी चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने न केवल पार्टी बदल ली है, बल्कि किसी न किसी कारण से उनकी सीट भी बदल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीता सोरेन और सरयू राय की सीट भी बदली

    विधानसभा के पिछले चुनाव में जीत दर्ज करनेवाले जिन दो नेताओं की इस बार सीट भी बदल गई है, उनमें सीता सोरेन तथा सरयू राय सम्मिलित हैं। सीता सोरेन ने विधानसभा का पिछला चुनाव झामुमो के टिकट पर जामा से लड़ा था। इस बार ये भाजपा के टिकट पर जामताड़ा से चुनाव लड़ रही हैं।बताते चलें कि सीता लोकसभा चुनाव के दौरान झामुमो छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर दुमका संसदीय सीट से चुनाव लड़ी थीं। हालांकि उस चुनाव में उनकी हार हुई थी।

    इस बार भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिया है। सरयू राय ने पिछला चुनाव निर्दलीय जमशेदपुर पूर्वी सीट से लड़ा था। इस बार ये जदयू के टिकट पर जमशेदपुर पश्चिमी से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में तीन विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां इस बार भी प्रमुख प्रतिद्वंदी आमने-सामने हैं। पिछले चुनाव में ये विजेता और रनर रहे थे। इस बार भी ये चुनाव लड़ रह हैं और आमने-सामने हैं। हालांकि, इस बार इनकी पार्टियां बदल गई है।

    भाजपा से झामुमो में गए हाजरा

    जमुआ विधानसभा क्षेत्र से इस बार भी केदार हाजरा और मंजू कुमारी आमने-सामने हैं। वर्ष 2019 का विधानसभा चुनाव केदार हाजरा ने जहां भाजपा के टिकट पर जीता था, वहीं मंजू कुमारी कांग्रेस के टिकट पर दूसरे स्थान पर रही थीं। इस बार भी भाजपा ने हाजरा को टिकट न देकर मंजू कुमारी को अपनी पार्टी में सम्मिलित कराकर टिकट दिया।

    इधर, टिकट नहीं मिलने पर हाजरा झामुमो में चले गए, जहां से उन्हें टिकट मिला। इसी तरह, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पिछला चुनाव अमित यादव ने निर्दलीय जीता था। भाजपा से जानकी प्रसाद यादव दूसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में भी दोनों आमने-सामने हैं, लेकिन अमित यादव जहां भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं जानकी प्रसाद यादव कांग्रेस के टिकट पर।

    इसी तरह, सरायकेला विधानसभा सीट पर पिछला चुनाव चम्पाई सोरेन से झामुमो के टिकट पर जीता था तथा भाजपा के गणेश महली दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार चम्पाई भाजपा के टिकट पर लड़ रहे हैं तो गणेश महली झामुमो के टिकट पर।

    चुनाव लड़ रहे इन निर्वतमान विधायकों की बदल गई है पार्टी

    उम्मीदवार इस बार की विधानसभा सीट जिस पार्टी से पिछला चुनाव जीता था इस बार जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहे
    सीता सोरेन जामा झामुमो भाजपा
    सरयू राय जमशेदपुर पूर्वी निर्दलीय जदयू
    कमलेश सिंह हुसैनाबाद एनसीपी भाजपा
    चंपई सोरेन सरायकेला झामुमो भाजपा
    केदार हाजरा जमुआ भाजपा झामुमो
    बाबूलाल मरांडी धनवार झाविमो भाजपा
    प्रदीप यादव पोड़ेयाहाट झाविमो कांग्रेस
    जेपी पटेल मांडू भाजपा कांग्रेस
    उमाशंकर अकेला बरही कांग्रेस सपा
    अमित यादव बरकट्ठा निर्दलीय भाजपा
    लोबिन हेम्ब्रम बोरियो झामुमो भाजपा