Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramdas Soren: रामदास सोरेन एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजे गए, हालत बेहद गंभीर, शिक्षा मंत्री को सिर में लगी है चोट

    By Mantosh Mandal Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 11:51 AM (IST)

    झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह अपने आवास पर बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि बाथरूम में गिरने के कारण उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है।

    Hero Image
    रामदास सोरेन को एयर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, घाटशिला। झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन विभाग के मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन शनिवार सुबह घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास के बाथरूम में फिसलकर गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें जमशेदपुर से एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री के संग उनके बड़े पुत्र व पूर्व विधायक कुणाल गए दिल्ली

    शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के ब्रेन क्लाट होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया। मंत्री के संग उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झामुमो के प्रवक्ता कुणाल सारंगी भी दिल्ली गए हैं। इसके अलावा जमशेदपुर से डॉक्टर की एक टीम मंत्री रामदास सोरेन के संग ही दिल्ली गई है।


    इससे पहले क्या हुआ?

    आनन-फानन में उनके परिजन उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।

    • सुबह चार बजे बाथरूम में गिर गया।
    • सुबह आठ बजे टीएमएच से रेफर किया गया।
    • सुबह नौ बजे सोनारी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरी।

    बताया गया कि अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची से दिल्ली ले जाने की तैयारी चल रही है। उन्हें रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

    सोनारी एयरपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के मेडिकल रिपोर्ट को देखते पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा। जागरण

    झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इंटरनेट मीडिया पेज पर इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे सहयोगी, गरीबों के सच्चे हितैषी और आदिवासी समाज की सशक्त आवाज़, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है।

    उन्होंने लिखा, "बाथरूम में गिरने के कारण उनके मस्तिष्क में गंभीर चोट आई है और खून का थक्का जम गया है।उन्हें जल्द ही दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया जा रहा है। मैं लगातार उनके संपर्क में हूँ और उनकी स्थिति पर नज़र रख रहा हूँ। ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें।"

    सांसद ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

    मंत्री के घायल होने की खबर मिलते ही जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने इंटरनेट मीडिया पेज पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सांसद ने लिखा कि झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के बाथरूम में गिरने से मस्तिष्क में रक्त का थक्का जमने की गंभीर खबर सामने आ रही है।

    यह खबर बेहद चिंताजनक है। हम बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे मंत्री जी पर अपनी असीम कृपा बनाए रखें और उन्हें शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य प्रदान करें।

    शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आवासीय कार्यालय में सन्नाटा पसरा है। सुबह उनसे मिलने पहुंचे समर्थक उनके घायल होने की सूचना पाकर निराश होकर लौट गए। सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। आस-पड़ोस के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे भी मंत्री के घर पहुंचे।

    मंत्री रामदास सोरेन घोरबाधा गांव के पारंपरिक ग्राम प्रधान भी हैं। पूरे गांव के ग्रामीण उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। सभी लोग ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।

    परिजनों ने बताया कि मंत्री प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं। आज भी वे सुबह उठे और बाथरूम गए। बाथरूम से बाहर निकलते समय उनका पैर फिसल गया और वे गिर गए जिससे उन्हें चोट लग गई।