Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    झारखंड: वीरेंद्र राम के जब्त चार मोबाइल से ED ने 200 GB डेटा किया स्टोर, छुपा है करोड़ो की काली कमाई का राज

    By Pradeep singhEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 12:08 AM (IST)

    Virendra Ram पद का दुरुपयोग कर 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से रिमांड पर ईडी के अधिकारी काली कमाई का राज उगलवाने में जुटे हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से रिमांड पर ईडी के अधिकारी काली कमाई का राज उगलवाने में जुटे हैं। (फाइल फोटो)

    रांची, राज्‍य ब्यूरो: पद का दुरुपयोग कर 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के मामले में गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से रिमांड पर ईडी के अधिकारी काली कमाई का राज उगलवाने में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमांड के तीसरे दिन भी रविवार को वीरेंद्र राम से ईडी ने लंबी पूछताछ की गई। ईडी ने वीरेंद्र राम के चार मोबाइलों को जब्त किया है, जिससे 200 जीबी डेटा स्टोर कर ईडी के अधिकारी विश्लेषण करने में जुटे हैं।

    मोबाइल डेटा जांच को बनाएगा धारदार   

    प्रारंभिक छानबीन में ईडी को यह जानकारी मिल चुकी है कि वीरेंद्र राम के मोबाइल में काली कमाई का बड़ा राज सुरक्षित है, जो अनुसंधान को और धारदार बनाएगा। मोबाइल से प्राप्त डेटा के आधार पर भी ईडी वीरेंद्र राम से पूछताछ जारी रखी है।

    ईडी के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र राम के कमीशन गैंग में शामिल 25 नेताओं व अधिकारियों की पहचान हो चुकी है। अब एक-एक कर सबको ईडी समन करने जा रही है। सबसे पूछताछ की जाएगी।

    रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए फिर कोर्ट जाएगी ईडी

    रिमांड पर पूछताछ में लगातार मिल रही नई जानकारियों को देखते हुए ईडी कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने का फिर आग्रह करेगी। वर्तमान में सिर्फ पांच दिनों के लिए ही रिमांड मिला है। इस दौरान तीन दिनों की पूछताछ हो चुकी है।