Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Driving Licence News: ड्राईविंग लाइसेंस के लिए अब 1500 के बदले देने होंगे 2300 रुपये शुल्क

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Sun, 01 Aug 2021 04:28 PM (IST)

    अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को 1500 रुपये के बदले 2300 रुपये देंगे होंगे। लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साईकिल के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित शुल्क जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही डीएल का नया शुल्क आवेदकों को देना होगा।

    Hero Image
    ड्राईविंग लाइसेंस के लिए अब 1500 के बदले देने होंगे 2300 रुपये शुल्क। जागरण

    रांची, जासं । अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लोगों को 1500 रुपये के बदले 2300 रुपये देंगे होंगे। लाइट मोटर व्हीकल और मोटर साईकिल के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित शुल्क जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही डीएल का नया शुल्क आवेदकों को देना होगा। जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। लर्निंग लाइसेंस और ड्राइविंग लाइसेंस दोनों के ही शुल्क में बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शुल्क टेस्ट के लिए जाने वाले टेस्ट के लिए लर्निंग लाइसेंस लेने के दौरान आवेदक को कुछ घंटे के लिए ट्रैफिक से जुड़े नियमों को लेकर क्लास करना पड़ता है, इसके बाद ऑनलाइन परीक्षा देना पड़ता है, पास होने के बाद ही आवेदक स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है।

    स्थायी लाइसेंस के लिए आवेदक को मोटर साइकिल और लाइट मोटर व्हीकल के लिए मोरहाबादी मैदान में टेस्ट देना होता है। टेस्ट में छोटी गाडिय़ों के लिए टी आकार का लाइन खींचा जाता है, जिसमें आवेदकों को गाड़ी चलाकर पास होना पड़ता है। जबकि ट् व्हीलर के लिए आठ का आकार बनाया जाता है, जिसमें चालक को बिना पैर नीचे रखे टू व्हीलर चलाकर पास होना पड़ता है।

    अधिूसचना जारी होते ही डीएल के लिए नया शुल्क लिया जाएगा। टेस्ट के शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। चार वर्षो के बाद यह बढ़ोतरी की गई है। - प्रवीण प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची

    लाइसेंस वर्तमान शुल्क प्रस्तावित शुल्क

    लर्निंग लाइसेंस सिंगल-

    लर्निंग लाइसेंस फीस - 150 - 150

    लर्निंग टेस्ट -100 - 200

    कुल 250 350

    लर्निंग लाइसेंस डबल -

    लर्निंग लाइसेंस फीस - 300 - 300

    लर्निंग टेस्ट - 200 - 400

    कुल 500 700

    ड्राइविंग लाइसेंस सिंगल -

    डीएल फीस - 200 - 200

    डीएल टेस्ट -300 - 500

    एफ-7 फीस - 200 - 200

    कुल 700 900

    ड्राइविंग लाइसेंस डबल 

    डीएल फीस - 200 - 200

    डीएल टेस्ट -600 - 1000

    एफ-7 फीस - 200 - 200

    कुल 1000 1400