Jharia, Dhanbad News: काशी विश्वनाथ कारिडोर की तर्ज पर झरिया कोल फील्ड का पुनर्वास! BCCL पुनर्वास नीति खारिज..
Dhanbad News झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति ने बीसीसीएल की पुनर्वास नीति को भ्रामक बताते हुए सरकार से काशी विश्वनाथ कारिडोर की तर्ज पर पुनर्वास कराने की मांग की है। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने झरिया कोलफील्ड को बचाने की मांग को लेकर मुख्य सचिव से मुलाकात की।

रांची, राज्य ब्यूरो। Dhanbad News, Jharkhand News झरिया कोल फील्ड बचाओ समिति ने क्षेत्र में बीसीसीएल की ओर से लागू पुनर्वास नीति को सिरे से खारिज करते हुए नई नीति के तहत पुनर्वास कार्यक्रम संचालित करने की मांग की है। समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को इस संबंध में मुख्य सचिव से मुलाकात कर एक प्रतिवेदन भी सौंपा है और आग्रह किया है कि काशी विश्वनाथ कारिडोर की तर्ज पर झरिया कोल फील्ड का पुनर्वास कार्यक्रम संचालित किया जाए।
झरिया कोल फील्ड बचाओ समिति के संरक्षक मुरारी शर्मा एवं राजीव शर्मा के साथ झरिया खुदरा वस्त्र व्यवसाई संघ के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात कर पुनर्वास नीति की विभिन्न प्रकार की खामियों को उजागर किया। ज्ञात हो कि झरिया कोल फील्ड के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास को लेकर पहली नीति 2004 में लाई गई थी, इसके बाद 2008-2009 में सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृति से 12 वर्ष का समय दिया गया। इतने वर्षों के बाद भी इस पर यथोचित काम नहीं हुआ है।
समिति ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल की गलत नीतियों के कारण आज झरिया कोल फील्ड के नागरिकों के समक्ष विश्वास का संकट पैदा हो गया है। झरिया कोल फील्ड बचाओ समिति ने भारत सरकार की ओर से लागू पुनर्वास नीति 2013 के अनुसार झरिया में काम करने का आग्रह किया। ज्ञात हो कि अभी इसी नीति के तहत श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर वाराणसी बनाया गया है। मुख्य सचिव ने जमीन के मूल रैयतों से संबंधित समस्याओं समेत तमाम मुद्दों पर समिति को सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।