Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand DA Hike 2025: सरकारी कर्मियों को दीपावली गिफ्ट, हेमंत सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 09:12 PM (IST)

    झारखंड सरकार ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4% की वृद्धि की है। यह वृद्धि 1 जुलाई, 2024 से लागू होगी, जिससे राज्य के लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। हेमंत सोरेन सरकार का यह फैसला कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में मददगार साबित होगा।

    Hero Image

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में शहरी निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। राज्य मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को हुई बैठक में ट्रिपल टेस्ट के आधार पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को स्वीकार कर लिया है। इसके तहत निकाय चुनाव में ओबीसी को निर्धारित 14 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। यह आरक्षण कुल 50 प्रतिशत आरक्षण के दायरे में ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नगर विकास विभाग द्वारा नगर निकाय चुनाव कराने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जा सकेगा, जिसके बाद आयोग चुनाव संपन्न कराएगा। हालांकि इससे पहले राज्यपाल की भी स्वीकृति ली जाएगी।

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में सारंडा वन के 314.68 वर्ग किमी क्षेत्र को वन्य प्राणी अभयारण्य घोषित किए जाने के वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई। तय हुआ कि इसकी एक किलोमीटर की परिधि इको क्षेत्र के दायरे में होगा। राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में मंत्रियों के समूह की रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय किया।

    राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में रेफरल सेवाओं के लिए 207 एडवांस लाइफ सेविंग एंबुलेंस के क्रय के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली। इसपर 103.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बैठक में राज्य के 480 प्लस टू उच्च विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला स्थापित करने के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली। इस बैठक में कुल 24 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई।

    राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत की वृद्धि

    राज्य कर्मियों, पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत की वृद्धि होगी। महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर राज्य मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान की। एक जनवरी 2016 के पुनरीक्षित वेतनमान के तहत एक जुलाई 2025 की तिथि से इसका लाभ मिलेगा।

    विश्वविद्यालय शिक्षकों एवं कर्मियों को 730 दिनों का चाइल्ड केयर लीव

    राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के लिए चाइल्ड केयर लीव लागू करने का निर्णय प्रमुख रहा।

    नई व्यवस्था के तहत अब न केवल महिला कर्मी, बल्कि एकल पुरुष कर्मचारी भी अपनी सेवा अवधि के दौरान 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव का लाभ उठा सकेंगे।

    राज्य मंत्रिपरिषद के अन्य निर्णय

    • कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को निश्शुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए प्रकाशन का टेंडर अब जेसीईआरटी की जगह झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा किया जाएगा।
    • गोड्डा के जरडीहा बराज के निर्माण के लिए 31 करोड़ रुपये के पुनरीक्षित प्राक्कलन को स्वीकृति।
    • राज्य के विभिन्न थानों में 628 चार पहिया वाहन तथा 849 दो पहिया वाहन की खरीद के लिए 78.50 करोड़ रुपये राज्य आकस्मिकता निधि से निकासी की स्वीकृति।
    • राजकीय महिला कालेज, जमशेदपुर को स्टेट आफ आर्ट के रूप में विकसित करने को लेकर नए भवन के निर्माण एवं पुराने भवनों के जीर्णोद्धार के लिए 55.14 करोड़ रुपये की स्वीकृति।