Jharkhand: तुपुदाना में प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या मामले का पर्दाफाश, चारों आरोपियों ने कबूला गुनाह
तुपुदाना में 13 नवंबर 2021 को एक युवक और युवती की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में तुपुदाना ओपी में मृतक विवेक की मां मिनी देवी ने मामला दर्ज करवाया था। हत्यारे युवक की नई केटीएम बाइक को भी ले भागे थे।

जागरण संवाददाता, तुपुदाना: झारखंड के तुपुदाना में ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के समीप 13 नवंबर, 2021 को एक युवक और युवती की हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में तुपुदाना ओपी में मृतक विवेक की मां मिनी देवी ने मामला दर्ज करवाया था। हत्यारे युवक की नई केटीएम बाइक को भी ले भागे थे।
रांची के नए सिटी एसपी शुभ्रांशु जैन ने इस मामले के खुलासा के लिए टीम बनाई थी। टीम ने हत्याकांड में शामिल चार युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे रांची के विभिन्न थानों में रखकर पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में स्वीकारा गुनाह
पूछताछ में सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। चारों युवकों में से तीन युवक हत्या में शामिल थे। चौथे युवक ने मृतक विवेक की नई केटीएम बाइक को नगडी क्षेत्र में बेचा था, जहां से उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया है।
क्या था पूरा मामला
13 नवंबर, 2021 की सर्द रात को नया हुलहुंडू निवासी विवेक और उसकी गर्लफ्रेंड पूजा रिंग रोड के किनारे मैदान में गए थे। वहीं आरोपियों ने इन लोगों की दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से तेज धार वाले हथियार से काटकर हत्या कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।