Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाइक में लगा दी आग, घर के पानी टंकी में डाल दिया जहर, सिमडेगा के कुरडेग की है घटना

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 11:51 AM (IST)

    Jharkhand Crime News सिमडेगा (Simdega) जिले के कुरडेग थाना (Kurdeg Police Station) क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने एक घर की पानी में जहर (Poison In Water) घोल कर बाइक (Bike) को आग के हवाले कर दिया। पुलिस छानबीन में जुटी है।

    Hero Image
    बाइक में लगा दी आग, घर के पानी टंकी में डाला दिया जहर

    सिमडेगा, जागरण संवाददाता। Jharkhand Crime News : सिमडेगा (Simdega) जिले के कुरडेग थाना (Kurdeg Police Station) क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने एक घर की पानी में जहर (Poison In Water) घोल कर बाइक (Bike) को आग के हवाले कर दिया। यह घटना गुरुवार रात्रि की है। कुरडेग थाना क्षेत्र के कदमटोली गांव (Kadamtoli Village) में असामाजिक तत्वों ने उदित मिश्रा नामक व्यक्ति के घर के बाहर खरी बाइक को आग के हवाले कर दिया। और घर के पानी की टंकी में जहर घोल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस छानबीन में जुटी

    पीड़ित परिवार घटना से दहशत में है। परिवार ने बताया कि कोई पुरानी दुश्मनी निकाल रहा है। पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।