Corona Update : कोरोना की तीसरी लहर में इन रोग के रोगियों को ज्यादा सजग और सतर्क रहने की जरूरत
Corona Update झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Corona) तेजी से फैल रहा है। तीसरी लहर में पूर्व के मुकाबले संक्रमण (Infection) फैल तो तेजी से रहा है राह ...और पढ़ें

रांची, जागरण संवाददाता। Corona Update : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Corona) तेजी से फैल रहा है, खासकर रांची (Ranchi) में। कथित तौर पर इस तीसरी लहर में पूर्व के मुकाबले संक्रमण (Infection) फैल तो तेजी से रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि यह जानलेवा कम है। रांची में कोविड (Covid) के 1651 सक्रिय मरीज हैं, इनमें से 98 मरीजों को ही अस्पताल (Hiospital) में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है। यानि अस्पताल पहुंचने वालों का आंकड़ा महज छह प्रतिशत है। इन 98 मरीजों में भी अति गंभीर की श्रेणी में आने वाले दहाई ही हैं। जिन्हें वेंटिलेटर (Ventilator) या हाई फ्लो आक्सीजन (Oxygen) की जरूरत हुई है वे सभी पूर्व से किसी अन्य गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं।
होम आइसोलेशन के मरीज पांच-छह दिनों में ठीक
अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की जांच में डाक्टरों ने एक और पैटर्न पाया है कि जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है वह जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं। उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं। ज्यादातर में सर्दी-खांसी या बुखार की ही समस्या है। दो से तीन दिनों में सामान्य दवाओं के उपचार से ऐसे मरीजों की राहत मिल जा रही है। होम आइसोलेशन के मरीज पांच-छह दिनों में ठीक हो जा रहे हैं।
डबल डोज लेने वाले मरीजों को कोरोना माइल्ड
रिम्स में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 है। इनमें से तीन मरीज हाई फ्लो आक्सीजन पर हैं। एक मरीज वेंटीलेटर पर है जिसकी स्थिति गंभीर है। मरीज किडनी सहित अन्य रोग से ग्रसित हैं। जबकि 26 मरीजों को सर्दी -खांसी और बुखार है। अस्पताल में भर्ती 30 मरीजों में सिर्फ 9 ने ही डबल डोज कोविड रोधी वैक्सीन ली है। जबकि शेष मरीजों ने सिंगल डोज ही ली थी। डबल डोज लेने वाले मरीजों को कोरोना माइल्ड है।
डबल डोज लेने वाले मरीजों की स्थिति सिंगल डोज की तुलना में अच्छी
सिंगल डोज लेने वाले मरीजों में कई डायबिटीज, हाइपरटेंशन सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित हैं। परेशानी अधिक होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यही हाल सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का है। जहां, 13 मरीज इलाजरत हैं। सोमवार को तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जो डबल डोज भी ले चुके थे। इन 13 में से 8 मरीज डबल डोज ले चुके हैं। फिलहाल, सभी का स्वास्थ्य नियंत्रण में है। किसी को पहले से कोई बड़ी बीमारी नहीं है। मगर, डबल डोज लेने वाले मरीजों की स्थिति सिंगल डोज की तुलना में अच्छी है। उनके स्वास्थ्य में सुधार है।
डबल डोज वालों में कोई गंभीर लक्षण नहीं
रांची के मेडिका हॉस्पिटल में 18 मरीज भर्ती हैं। इनमें 15 मरीजों ने डबल डोज वैक्सीन ले रखी है। जबकि तीन मरीज सिंगल डोज वाले हैं। एक मरीज वेंटीलेटर पर है, जिसें मस्तिष्क से संबंधित रोग है। शेष कोई भी मरीज गंभीर नहीं है। यहां भर्ती मरीज सिंगल डोज की तुलना डबल डोज की स्थिति ज्यादा बेहतर है। राज अस्पताल में कोरोना संक्रमण के 15 मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों में 3 मरीजों ने वैक्सीन की सिंगल डोज ली है। एक मरीज को पहले से गंभीर रोग है। उसे परेशानी अधिक है। डबल डोज वैक्सीन लेने वाले मरीजों में कोई गंभीर समस्या या लक्षण देखने को नहीं मिले हैं।
कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का काफी महत्व
ट्रामा सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का काफी महत्व है। क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की मौजूदा स्थिति ही बता रही है। सिर्फ गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों की समस्या बढ़ रही है। इसलिए ऐसे मरीजों को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है।
गंभीर रोग के रोगी को ज्यादा सजग और रहना होगा सतर्क
मेडिका हॉस्पिटल निदेशक डॉ. विजय मिश्रा ने कहा कि 'डबल वैक्सीन लेने वाले कोरोना संक्रमित मरीज गंभीर नहीं हैं। वैक्सीन से तीसरी लहर में सिर्फ मामूली शिकायत जैसे सर्दी, खांसी और बुखार हो रहा है। ऐसे मरीज सिंगल डोज लेने वाले मरीज की तुलना में जल्दी रिकवर हो रहे हैं। मगर, इस बार भी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, किडनी सहित अन्य गंभीर रोग के रोगी को ज्यादा सजग और सतर्क रहना होगा।
डबल डोज और सिंगल डोज लेने वाले कोरोना के मरीज भर्ती
राज अस्पताल के सीइओ साहिल गंभीर ने कहा कि राज अस्पताल में डबल डोज और सिंगल डोज लेने वाले कोरोना के मरीज भर्ती हैं। डबल डोज वैक्सीन लेने वाले मरीजों को माइल्ड समस्या है और रिकवरी भी जल्दी हो रही है। सिर्फ गंभीर रोग के रोगी को परेशानी हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।