Jharkhand Corona Update: खतरनाक है ये वाला कोरोना, रांची में फिर एक मौत... झारखंड में आज मिले 77 पॉजिटिव
Jharkhand Corona Update रांची में कोरोना वायरस से लगातार दूसरी मौत हुई है। थड़पखना स्थित राधागोविंद स्ट्रीट के रहने वाले बुजुर्ग सेंटिविटा हॉस्पिटल में रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। झारखंड में आज 77 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है।

रांची, जासं। Jharkhand Corona Update देशभर में कोरोना की चौथी लहर आने के प्रबल संकेतों के बीच झारखंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या तेज गति से बढ़ने लगी है। राजधानी रांची में एक हफ्ते से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। वहीं शनिवार को फिर से एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। नए-पुराने इलाकों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पांच दिन के बाद शनिवार को 77 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। इससे पहले भी चार जुलाई को एक बुजुर्ग की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी।
कोरोना से बुजुर्ग की मौत
रांची के थड़पखना स्थित राधागोविंद स्ट्रीट के रहने वाले बुजुर्ग सेंटिविटा हॉस्पिटल में रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें इलाज के लिए मेडिका हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। जानकारी के मुताबिक, बुजुर्गों को पहले से दमा की शिकायत थी साथ ही उन्हें सेप्टिसिमिया हो गया था। लेकिन मौत की वजह कोरोना बनी। रांची के 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5322 हो गई है। वहीं जिले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1608 हो चुका है।
स्टेशन पर नहीं हो रही जांच, बरती जा रही लापरवाही
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद भी जांच में लापरवाही बरती जा रही है। स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच नहीं हो रही है। ऐसे में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं। वहीं जांच काउंटर के नहीं रहने से संक्रमित मरीजों की पहचान नहीं हो रही है। यदि जांच की जाए, तो कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर लगाम कसा जा सकता है। वहीं, स्टेशन पर यात्री भी सफर के दौरान मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जबकि स्टेशन पर यात्रियों को सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है। मगर, ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है।
आज 77 मरीज मिले कोरोना वायरस संक्रमित
शनिवार को कोरोना की जांच में 77 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 225 हो गई है। जबकि शनिवार को 29 मरीजों ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।