Ranchi: आर्म्स लाइसेंस आवेदन लीक होने पर भड़कीं कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद, अधिकारी पर लगा दिया सुपारी लेने का आरोप
Jharkhand News बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने बगैर किसी का नाम लिए आरोप लगाया है कि हजारीबाग के एक अधिकारी ने उनके नाम क ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, रांची। बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने बगैर किसी का नाम लिए आरोप लगाया है कि हजारीबाग के एक अधिकारी ने उनके नाम की सुपारी ले रखी है। वह अधिकारी आजसू पार्टी का समर्थक है। उन्हीं के इशारों पर मुझे टारगेट किया जा रहा है।
विधायक ने कहा कि उनके हाउस गार्ड और सुरक्षा गार्ड नहीं हटाया गया है। आत्मरक्षा के लिए जिन्हें किसी तरह की धमकी मिली हो, वह व्यक्ति हथियार के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें गलत क्या है? उन्होंने कई माह पूर्व आवेदन दिया था, जिसकी अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है।
बदनाम करने की हो रही कोशिश
आर्म्स लाइसेंस राज्य के कई लोगों के पास है। सिर्फ उनके परिवार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। विरोधी नहीं चाहते हैं कि एक युवा ओबीसी महिला विधायक आगे बढ़ सके। विधायक ने कहा कि उनके भाई को भी कई आपराधिक गिरोहों से धमकी भरे मैसेज आए हैं। सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है।
अधिकारी पर लगाया गोपनीय मामले को लीक करने का आरोप
इतने संवेदनशील और गोपनीय मामले को एक अधिकारी द्वारा लीक किया जा रहा है, जो गहन चिंतन का विषय है। हथियार का आवेदन करने के बाद समीक्षा की जाती है। अगर सुरक्षा के लिहाज से लाइसेंस देना सही रहता है, तभी लाइसेंस मिलता है।
विधायक ने कहा कि मेरे पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को नक्सली संगठन के द्वारा हत्या करने की साजिश का पर्दाफाश पुलिस पहले ही कर चुकी है। विगत दिनों मेरे विधायक प्रतिनिधि की सरेआम हत्या की गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।